scriptटेराकोटा कार्यशाला संपन्न | udaipur | Patrika News

टेराकोटा कार्यशाला संपन्न

locationउदयपुरPublished: Sep 08, 2021 10:04:37 pm

टेराकोटा कार्यशाला संपन्न

टेराकोटा कार्यशाला संपन्न

टेराकोटा कार्यशाला संपन्न

उदयपुर. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से शिल्पग्राम में आयोजित ‘टेराकोटा वर्कशॉपÓ का समापन बुधवार को हुआ। कार्यशाला के दौरान सृजित कृतियों का प्रदर्शन हुआ, इसमें मोलेला की विश्व प्रसिद्ध शैली में लोक कला को देखने का मौका मिला। केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला में मोलेला से 10, बांसवाड़ा से 4 तथा अलवर से दो शिल्पकारों ने भाग लिया। कार्यशाला में उदयपुर के कलाकारों व सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कला विभाग के छात्रों ने भी सृजन किया। वहीं 5 सितम्बर से प्रारम्भ हुई कार्यशाला में प्रतिभागियों, विशेषकर कला संकाय के विद्यार्थियों को कुम्हार के चाक (पॉटर्स व्हील) पर कार्य करने का अनुभव दिया गया।
कोलकाता के शांति निकेतन के नियाज मजूमदार ने मोलेला शैली को आधार बना कर अपना पृथक डेकोरेटिव सृजन किया।
समापन अवसर मोलेला के राजेन्द्र कुम्हार, बांसवाड़ा की शिल्पकार मीना, सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय की छात्रा युक्ति शर्मा ने कार्यशाला के अनुभव साझा किए। विशेषज्ञ नियाज मजूमदार ने कार्यशाला को सीखने का माध्यम बताते हुए इस विधा पर निरन्तर कार्य करने की सीख दी। केन्द्र निदेशक गुप्ता ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो