उदयपुर

हर व्यक्ति के दिल में छलके देशभक्ति, राजस्थान में शुरू हुई अब नई परम्परा

हर व्यक्ति के दिल में छलके देशभक्ति, राजस्थान में शुरू हुई अब नई परम्परा

उदयपुरAug 19, 2022 / 10:32 pm

Mohammed illiyas

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
राज्य सरकार के आदेश पर अब राजस्थान में नई परम्परा शुरू की गई। अब कई भी भी सरकारी-गैर सरकारी आयोजनों में प्रतिभागियों को आजादी की महत्ता व इसे हासिल करने संबंधी घटनाओं और देश पर मर मिटने वाले जांबाजों व स्वाधीनता सैनानियों के संस्मरण सुनाने होंगे। आजादी के अमृत महोत्सव का रंग झलकाने के लिए शुरू की गई इस परंपरा से अब गांव में किसानों व महिलाओं को बीज बांटने, प्रशिक्षण शिविर में देशभक्ति गूंज गंूजने लगी है। इसी क्रम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन योजनान्तर्गत समीपस्थ बिछड़ी पंचायत सभागार में दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कियाा गया। कुराबड़ ब्लॉक स्तरीय इस शिविर में कुराबड़, जगत व साकरोदा क्षेत्र के दूर दराज के गांवों के 50 अजजा किसानों ने भाग लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान किसानों ने हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जय और वंदे मातरम के जमकर उद्घोष किया। मुख्य अतिथि कुराबड़ प्रधान कृष्णा मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया व कृषकों पशुपालकों से सरकारी योजनओं का भरपूर लाभ उठाने को कहा। अध्यक्षता बिछड़ी सरपंच धारमी बाई गमेती ने की।
सहायक निदेशक कृषि विस्तार गिर्वा डॉ. लक्ष्मी कुंवर राठौड़ ने आजादी की कहानी व अमृत महोत्सव की महत्ता बताई। इस मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र बडग़ांव के विषय विशेषज्ञ डॉ.भगवत सिंह, बहादुर सिंह, पशु चिकित्सा सहायक धूलेश्वर मीणा, कैलाश अहीर, कृषि अधिकारी पर्वतदान चारण, मिताली राठौड़, रामेश्वर लाल भरतनंदन लोहार आदि ने विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। खासकर पशुओं में फैल रहे जानलेवा लंपी रोग के लक्षण व उपचार, मक्का फसल में फॉल, जीवामृत बनाने की विधि, सरसों चना की खेती, फलदार पौधों का चयन आदि के बारे में जानकारी दी। अंत में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ,जिसमें श्रेष्ठ तीन किसानों को कृषि यंत्र देकर सम्मानित कियाा गया। संचालन कृषि पर्यवेक्षक महेश व्यास ने किया।

Home / Udaipur / हर व्यक्ति के दिल में छलके देशभक्ति, राजस्थान में शुरू हुई अब नई परम्परा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.