Video...सरकार! सुविधा दी या सजा, धुंधला गया आशियाने का सपना
उदयपुरPublished: Nov 20, 2022 09:31:17 pm
Video...सरकार! सुविधा दी या सजा, धुंधला गया आशियाने का सपना


Video...सरकार! सुविधा दी या सजा, धुंधला गया आशियाने का सपना
धीरेन्द्र जोशी. उदयपुर सातोड़ी मगरी बेड़वास में मुख्यमंत्री जन आवास के तहत अफॉर्डेबल हाउसिंग योजना के फ्लैट के लिए 2017 में कार्यादेश दिया गया था। इनका दो साल में निर्माण पूरा कर लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया जाना था। चार साल पूरे होने के बाद भी योजना का काम पूरा नहीं हुआ। इस बीच प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू होने से दिसंबर 2021 में आनन-फानन में 40 से 50 लोगों को पट्टे जारी कर दिए गए। ऐसे में अब यहां रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस योजना के तहत 30 टावर में 355 वर्ग फीट साइज के 464 फ्लैट बनाए गए हैं। यूआईटी द्वारा नियत समय से 2 साल बाद सितंबर 2021 में 40 से 50 फ्लैट के पट्टे प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत जारी किए गए। यूआईटी द्वारा जब आवंटियों को फ्लैट का कब्जा दिया गया उस समय अधिकतर फ्लैट में तोड़-फोड़ थी और कई में पाइप और इलेक्ट्रिक बोर्ड भी गायब थे। बाथरूम, रसोई में किवाड़ नहीं, फ्लश का वाल्व उल्टा स्थानीय निवासी रामलाल माली ने बताया कि योजना के तहत बनाए गए फ्लैट में स्नानाघार, शौचालय, रसोई आदि के किवाड़ नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में यहां रहने वाले लोग पर्दे लगाकर काम चला रहे हैं। शौचालय में उल्टी दिशा में वाल्व लगाने से लोगों को तोड़-फोड़ कर सुधार करवाना पड़ रहा है। आगे के फ्लैट के बाहर पाइप-लाइन भरत कुमार चौबीसा ने बताया कि इस योजना के तहत बनाए गए फ्रंट के फ्लैट के आगे पानी की पाइप लाइन डाली गई है। लेकिन जो फ्लैट पीछे बने हुए हैं उनके पाइप 30 से 35 फीट की दूरी पर होने से लोगों को लंबी लाइन खिंचवानी पड़ रही है। जबकि नियमानुसार घर के बाहर तक पाइप-लाइन बिछानी थी। यहां वर्तमान में बनाई जा रही सड़क के बीच में पानी लाइन के प्वाइंट छोड़े जा रहे हैं। ये भी फ्लैट से काफी दूरी पर है।