video...नाथद्वारा की तर्ज पर श्रीनाथजी की हवेली में भी सोने-चांदी की घट्टी तेल-घी के कुएं
उदयपुरPublished: Nov 22, 2022 07:47:24 pm
- हवेली में तिलकायत और उनके पुत्र ने किया शुभारंभ


video...नाथद्वारा की तर्ज पर श्रीनाथजी की हवेली में भी सोने-चांदी की घट्टी तेल-घी के कुएं
धीरेन्द्र जोशी. उदयपुर. श्रीनाथजी की हवेली में वैष्णवजनों के लिए विकसित की गई सुविधाओं का सोमवार को नाथद्वारा श्रीनाथजी मंदिर के तिलकायत इंद्रदमन (राकेश) महाराज एवं विशाल बावा ने शुभारंभ किया। इनमें वाटर कूलर, सौर ऊर्जा संयंत्र, सोने-चांदी की घट्टी, तेल-घी के कुएं भी शामिल है।
पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ श्री नाथ जी मंदिर के तिलकायत इंद्रदमन महाराज और विशाल बावा ने सोमवार को वि धि-विधान से पूजनकर विभिन्न नवीन कल्पों का शुभारंभ किया। इनमें सौर ऊर्जा आधारित सोलर प्लांट, शुद्ध पेयजल के लिए 250 लीटर वाटर फिल्टर प्लांट, नाथद्वारा श्रीनाथजी की हवेली की तर्ज पर सोने-चांदी की घट्टी की स्थापना, नवीन खर्च भंडार, घी-तेल के कुओं, बेटीजी अनुराधा की स्मृति में अनुराधा वाटिका का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रभु के नवीन गहना घर का भूमि पूजन भी किया गया। श्रीनाथजी की हवेली में स्थित गौशाला का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर तिलकायत ने श्रीजी प्रभु की आरती उतारी। इसके बाद तिलकायत एवं विशाल बावा ने वैष्णवजनों को प्रवचन भी दिए। इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, मंदिर मंडल सीईओ जितेंद्र ओझा, वैष्णव अंजन शाह, समीर भाई, उदयपुर स्थित श्रीनाथजी हवेली के भंडारी कैलाश पुरोहित, लीलाधर पुरोहित, मंदिर के पंड्या जी परेश नागर आदि सैकड़ों वैष्णव जन उपस्थित थे।