scriptUdaipur | रात 12 बजते ही गूंजा हैप्पी न्यू ईयर... जश्न में डूबे लोग, खूब हुई आतिशबाजी | Patrika News

रात 12 बजते ही गूंजा हैप्पी न्यू ईयर... जश्न में डूबे लोग, खूब हुई आतिशबाजी

locationउदयपुरPublished: Jan 01, 2023 12:19:03 pm

डीजे की धुन पर थिरके कदम, गेम्स व डिनर का लिया आनंद

रात 12 बजते ही गूंजा हैप्पी न्यू ईयर... जश्न में डूबे लोग, खूब हुई आतिशबाजी
रात 12 बजते ही गूंजा हैप्पी न्यू ईयर... जश्न में डूबे लोग, खूब हुई आतिशबाजी
उदयपुर. नए साल 2023 के स्वागत में शनिवार की रात शहर जश्न में डूबा नजर आया। शहर में पार्टियों की धूम रही। रात में पटाखों की गूंज के साथ रोशनी भी बिखरती रही। रात 9 बजे बाद से ही शहर की विभिन्न होटलों में गीत-संगीत के आयोजनों का दौर शुरू हो गया। शहर के पांच सितारा से लेकर छोटे होटल व रिजॉर्ट्स में न्यू ईयर पार्टियों के आयोजनों की बुकिंग हो चुकी थी। पार्टियों में डांस के साथ-साथ अन्य इवेंट आयोजित किए गए। रात 12 बजने के साथ ही पटाखों के शोर से आसमां गूंज उठा। सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर शुभकामनाएं दी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.