scriptudaipur | श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है... | Patrika News

श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है...

locationउदयपुरPublished: May 12, 2023 10:18:56 pm

खाटूश्याम भजन संध्या मे उमडी भक्तों की भीड,धराया छप्पन भोग

श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है...
श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है...
उदयपुर. श्याम युवा सेवकों की ओर से गुरुवार को शाम सेक्टर 14 मे श्री खाटूश्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में देर रात तक श्याम के भजन पर भक्त झूमते रहे। खाटूश्याम कीर्तन संध्या में केमिता राठौड़ ने भजन की शुरुआत किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार... गाया तो भक्त झूमकर नाचने लगे। इसके बाद तेरे दर पे आके मुझे क्या मिला..., म्हारे कालजे री कोर प्यारा प्यारा चितचोर..., आदि भजन गाए।जयपुर से आई निशा शर्मा ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है...,फंसी भंवर मे थी मेरी नैया...,श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है..., आदि भजनो से मन्त्रमुग्ध कर दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.