scriptउदयपुर-आबूरोड वाया खेरवाड़ा बस सेवा शुरू, यह रहेगी बस की समय सारणी | udaipur abu road vaya kherwada bus facility udaipur | Patrika News

उदयपुर-आबूरोड वाया खेरवाड़ा बस सेवा शुरू, यह रहेगी बस की समय सारणी

locationउदयपुरPublished: Apr 10, 2018 03:01:49 pm

Submitted by:

madhulika singh

सांसद मीणा ने बस चालक एवं परिचालक का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा बस के शुभारम्भ पर ग्रामीणों को बधाई दी।

udaipur abu road vaya kherwada bus facility udaipur
खेरवाड़ा/बावलवाड़ा. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से सोमवार को उदयपुर से माउण्ड आबू वाया खेरवाड़ा, कोटड़ा व स्वरूपगंज बस सेवा का शुभारम्भ सांसद अर्जुनलाल मीणा ने झंडी दिखाकर किया।
सांसद मीणा ने बस चालक एवं परिचालक का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा बस के शुभारम्भ पर ग्रामीणों को बधाई दी। जिस पर ग्रामीणों ने भी सांसद मीणा का आभार जताया। सांसद मीणा ने कहा कि जिले में बस सेवा से वंचित मार्गोंं पर भी शीघ्र ही रोडवेज की बसे प्रारम्भ की जाएगी।
READ MORE: VIDEO: भारत बंद के दौरान उदयपुर जिले का ये कस्बा रहा बंद, लोगों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

इस अवसर पर प्रधान अमृत डामोर, उप प्रधान हलुराम डामोर, व्यापार महासंघ अध्यक्ष पारस जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश कोठारी, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कलाल, भजपा मंडल महामंत्री प्रमोद अग्रवाल, प्रदीप जोशी, नरेश अग्रवाल, जयेश कलाल, सुनील राजपुरोहित सहित ग्रामीण एवं रोडवेज अधिकारी मौजूद थे।

ईडर के लिए भी चले बस : बावलवाड़ा. जनजाति उपयोजना क्षेत्र के वाशिन्दों को जनजाति क्षेत्रिय विकास विभाग की ओर से संचालित रोडवेज बसों के तहत रतलाम से स्वरूपगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 927-ए पर उदयपुर से आबूरोड रोडवेज बस की सौगात मिली। इधर, बावलवाड़ा के ग्रामीणों ने उदयपुर से ईडर वाया बावलवाड़ा बस शुरू करने की मांग की।
READ MORE: शिक्षा की राह में ‘मौत के कुएं’, स्कूल द्वार पर खुले पड़े टांके दे रहे हादसे को न्योता, अभी तक एक भी बार काम नहीं आए टांके

यह रहेगी बस की समय सारणी
उदयपुर से सुबह 6 बजे प्रस्थान कर 7.30 बजे ऋषभदेव व 8.15 बजे खेरवाड़ा पहुंचेगी। खेरवाड़ा से रवाना होकर वाया बावलवाड़ा-सोम-कोटडा-माण्डवा-स्वरूपगंज होकर 10.45 बजे कोटड़ा व 12.45 बजे स्वरूपगंज व दोपहर में 1.15 बजे आबूरोड पहुंचेगी। आबूरोड से सुबह 9.45 बजे बस रवाना होकर स्वरूपगंज-कोटड़ा-बावलवाड़ा से होकर दोपहर में 3 बजे खेरवाड़ा व शाम 5 बजे उदयपुर पहुंचेगी। बस का किराया साधारण बस सेवा का लिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो