उदयपुर हवाई अड्डा बना देश का टॉप एयरपोर्ट, ग्राहक संतुष्टि सर्वे में मिला देश में प्रथम स्थान
उदयपुरPublished: Dec 29, 2022 03:55:06 pm
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से 56 एयरपोर्ट का जुलाई से दिसंबर, 2022 सीएस सर्वे, भोपाल एयरपोर्ट को दूसरा और जम्मू व राजामुंद्रि को तीसरा स्थान
दुनिया के बेहतरीन और खूबसूरत शहरों में गिनी जाने वाली लेकसिटी का महाराणा प्रताप एयरपोर्ट देश का टॉप एयरपोर्ट बन गया है। उदयपुर एयरपोर्ट ने ग्राहक संतुष्टि के मामले में यह उपलब्धि हासिल की है । दरअसल, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से निर्धारित सर्विस क्वालिटी मापदंडों को ध्यान में रखकर साल में दो बार ग्राहक संतुष्टि सर्वे कराया जाता है। इसमें जुलाई से दिसंबर, 2022 के सर्वे में उदयपुर एयरपोर्ट ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले जनवरी से जून, 2022 के सर्वे में भी उदयपुर एयरपोर्ट 4.99 अंक के साथ पहले स्थान पर रहा। ऐसे में दोनों राउंड के आधार पर उदयपुर एयरपोर्ट पहले स्थान पर रहा है।