8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अंतरराष्ट्रीय लेवल का बनेगा ‘उदयपुर’ का एयरपोर्ट, करीब 266 बीघा जमीन आवंटित… इन 479 गांव के उजडेंगे घर-परिवार

उदयपुर विस्तार के लिए प्रदेश के नागरिक उड्डयन विभाग ने भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी की है।

udaipur airport
फोटो- पत्रिका

उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने और इसके विस्तार के लिए कवायद तेज हो गई है। एक तरफ एयरपोर्ट टर्मिनल को नए स्वरूप में ढालने के लिए नए भवन का निर्माण तेजी से चल रहा है, दूसरी तरफ एयरपोर्ट विस्तार के लिए प्रदेश के नागरिक उड्डयन विभाग ने भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी की है। मावली उपखण्ड अधिकारी को प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन के लिए प्रशासन नियुक्त किया है।

एयरपोर्ट के लिए निजी खातेदारों की कुल 126.1010 एकड़ (50.9413 हेक्टेयर) का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें मावली और वल्लभनगर तहसील के गांवों की भूमि शामिल है। बता दें कि मावली तहसील में 179 गांव हैं, जो 42 ग्राम पंचायतों और एक नगर (मावली) में संगठित हैं। जबकि वल्लभनगर में 300 गांव शामिल हैं।

मावली उपखण्ड अधिकारी को दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

जमीन अधिग्रहण को लेकर किसी भी हितधारक को कोई आपत्ति हो तो वह अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से 60 दिन के भीतर उपखण्ड अधिकारी मावली के समक्ष लिखित में दर्ज करा सकता है।

एयरपोर्ट के विस्तार एवं विकास के लिए मावली के डबोक एवं घणोली ग्राम तथा तहसील वल्लभनगर के टुस डांगीयान, रावतपुरा टुस एवं मंदेसर ग्रामों की कुल 126.1010 एकड़ जमीन निजी खातेदारों से अधिग्रहित की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य सरकार की अनुमति के बिना अब इन गांवों की इस जमीन का खरीद और बेचान नहीं किया जा सकेगा। न इस पर किसी तरह का निर्माण किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन 26 गांवों की बुझेगी प्यास, 35 करोड़ की लागत से होगा कार्य; जिले के हजारों लोगों को मिलेगा फायदा

निजी खातेदार

डबोक 14.4646

घाणेली 22.3167

टुस डांगियान 2.4750

रावतपुरा टुस 6.3750

मंदेसर 5.3100

यूआईटी

डबोक 1.1817

घणोली 0.9229

टुस डांगीयान 00

रावतपुरा टुस 2.65

मंदेसर 3.89

(जमीन हेक्टेयर में)