महाराणा प्रताप पर बनेगी मिनिएचर पेंटिंग की सीरिज, उदयपुर के आर्टिस्ट ने लिया है ये संकल्प
उदयपुरPublished: Jun 24, 2023 04:32:25 pm
Miniature Art , Maharana Pratap मेवाड़ी मिनिएचर आर्ट में दिखेंगे महाराणा प्रताप के जीवन के अनछुए पहलु, पहली बार बनेेगी पेंटिंग सीरिज, उदयपुर के मिनिएचर आर्टिस्ट जितेंद्र आर शर्मा ने शुरू किया पेंटिंग्स बनाना, हल्दी घाटी युद्ध के 447वें से 450वें वर्ष तक प्रताप के चित्र बनाने का संकल्प
मेवाड़ी योद्धा और दुनिया में अपने शौर्य, पराक्रम के लिए पूजे जाने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पर अब तक यूं तो अनगिनत चित्र और पेंटिंग्स बनाई जा चुकी हैं, लेकिन अब मेवाड़ की मशहूर मिनिएचर पेंटिंग में महाराणा प्रताप के ऐसे चित्र बनाए जा रहे हैं, जो अब तक कभी नहीं बनाए गए। ये काम कर रहे हैं उदयपुर के मिनिएचर आर्टिस्ट जितेंद्र आर शर्मा। जितेंद्र प्रताप के जीवन के अनछुए प्रेरक प्रसंगों पर मिनिएचर पेंटिंग्स तैयार कर रहे हैं। उन्होंने हल्दी घाटी युद्ध के 447 वें से 450वें वर्ष तक प्रताप के चित्र बनाने का संकल्प लिया है।