scriptउदयपुर से औरंगाबाद उड़ान शुरू होने से पहले एयरपोर्ट पर वॉटर सैल्‍यूट से हुआ स्‍वागत, जान‍िए इस अनोखे ट्रेडिशन को.. | Udaipur-Aurangabad Flight Welcomed By Water Salute Ceremony, Airport | Patrika News

उदयपुर से औरंगाबाद उड़ान शुरू होने से पहले एयरपोर्ट पर वॉटर सैल्‍यूट से हुआ स्‍वागत, जान‍िए इस अनोखे ट्रेडिशन को..

locationउदयपुरPublished: Oct 17, 2019 12:24:25 pm

Submitted by:

madhulika singh

udaipur airport डबोक एयरपोर्ट पर वाटर सेल्यूट के साथ हुआ उदयपुर औरंगाबाद उड़ान का स्वागत

उदयपुर से औरंगाबाद उड़ान शुरू होने से पहले एयरपोर्ट पर वॉटर सैल्‍यूट से हुआ स्‍वागत, जान‍िए इस अनोखे ट्रेडिशन को..

उदयपुर से औरंगाबाद उड़ान शुरू होने से पहले एयरपोर्ट पर वॉटर सैल्‍यूट से हुआ स्‍वागत, जान‍िए इस अनोखे ट्रेडिशन को..

उदयपुर. महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर उदयपुर औरंगाबाद उड़ान का स्वागत बुधवार को वाटर सेल्यूट के साथ किया गया। इसके बाद प्लेन ने यहां से पहली उड़ान भरी। अब सप्ताह में तीन दिनों तक उदयपुर-औरंगाबाद के लिए एयर इंडिया की उड़ान भरी जा सकेगी। इस हवाई सेवा की शुरुआत होने के साथ ही लोगों को काफी लाभ मिलेगा। एयर इंडिया की यह उड़ान शुरू होने से उदयपुर व औरंगाबाद का सम्पर्क बढ़ेगा। अजन्ता एैलोरा की गुफााओं को देखने वाले पर्यटकों को एक सुलभ साधन उपलब्ध हो जाएगा। यह उड़ान सप्ताह में बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होंगी। सुबह 9.35 बजे यह फ्लाइट औरंगाबाद के लिए रवाना होगी, जबकि सुबह 8.40 बजे औरंगाबाद से उदयपुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार आगामी दिनों में 26 अक्टूबर से उदयपुर-दिल्ली के लिये एयर विस्तारा की उड़ान भी शुरू होगी। इन उड़ानों के प्रांरभ होने से उदयपुर से अन्य शहरों का सम्पर्क बढ़ जाएगा।

कुछ ऐसा होता है वाटर सैल्यूट
विमानन कंपनियां जब भी कहीं के लिए पहली फ्लाइट शुरू करती हैं या कहीं के लिए अंतिम फ्लाइट हो तो ‘वाटर सैल्यूट’ सेरेमनी करती हैं। इसके अलावा एयर ट्रैफिक कंट्रोलर या सीनियर पायलट की रिटायरमेंट पर भी यह सेरेमनी होती है। इसमें फ्लाइट के पहुंचने पर रनवे पर उसके दोनों ओर एक-एक अग्निशमन वाहन खड़े होते हैं। इसके बाद दोनों वाहन ऊपर पानी की धार छोड़ते हैं। फ्लाइट के ऊपर से इसका टकराव होता है और इसका पानी फ्लाइट पर आकर गिरता है। इसे वाटर सैल्यूट कहा जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो