उदयपुरPublished: Oct 12, 2023 06:46:38 pm
Madhusudan Sharma
माध्यमिक शिक्षा विभाग विभाग की ओर से आयोजित 67वीं राज्य तैराकी प्रतियोगिता राउमावि रामनगर कोटा में हुई। जिसमें उदयपुर के तैराकों ने पदकों की झड़ी लगाकर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।
उदयपुर. माध्यमिक शिक्षा विभाग विभाग की ओर से आयोजित 67वीं राज्य तैराकी प्रतियोगिता राउमावि रामनगर कोटा में हुई। जिसमें उदयपुर के तैराकों ने पदकों की झड़ी लगाकर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता संयोजक पीयूष सुखवाल ने बताया कि छात्रा वर्ग में कीर्ति टांक, एंजल सुखवाल, शौर्य राणावत, तनवी जोशी, उत्सवी दवे, ध्वनि, भारती, चारवी शर्मा, वेदिका कुबेर एवं छात्र वर्ग में चिन्मय शर्मा, सौम्या खमेसरा, यथार्थ सुखवाल, नींव चौधरी, अयान हुसैन, रूद्र पालीवाल, मनित पालीवाल ने पदक हासिल किए। शौर्य राणावत एवं चारवी शर्मा को राजस्थान का बेस्ट तैराक घोषित किया गया। 52 अंकों के आधार पर उदयपुर जिले को विजेता घोषित किया। विजेता खिलाड़ी आगामी माह में राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विजेता खिलाड़ियों को बालाजी तरणताल रामपुरा चौराहा पर सम्मान किया गया।