उदयपुर

सीटी बस्ट होने से अंधेरे में डूबा शहर

– बड़े क्षेत्र में देर रात तक गुल रही बिजली

उदयपुरJan 01, 2020 / 10:00 pm

Dhirendra

धीरेंद्र्र्र्र् कुमार जाेशी/उदयपुर. शहर की बिजली व्यवस्था बुधवार रात को चरमरा गई। रात करीब सवा आठ बजे बिजली गुल हो गई। इससे शहर का बड़ा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया। निगम कर्मचारी पूरे शहर में बिजली व्यवस्था बहाल करने में देर रात तक जुटे रहे।
जानकारी के अनुसार रात करीब 8.15 बजे एकलिंगपुरा 220 केवी जीएसएस तक देबारी से पहुंच रही लाइन की सीटी बस्ट हो गई। इससे जीएसएस में सप्लाई प्रभावित हुई। इससे जुड़े प्रतापनगर, बलिचा एकलिंगपुरा के 132 केवी जीएसएस में सप्लाई बंद हो गई। इससे शहर के बड़े क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने से अधिकांश क्षेत्र अंधेरे में गुल हो गए।
यहां बंद रही बिजली
शहर के प्रमुख क्षेत्रों जिनमें प्रतापनगर सुंदरवास, सेक्टर-3,4,5,6,7,9,11,13,14, सवीना, गोवर्धन विलास, बलीचा, पटेल सर्किल, किशनपोल, गुलाबबाग, भटियानी चौहट्टा, जगदीश चौक, घंटाघर, चांदपोल, गणेश घाटी, सूरजपोल, उदियापोल सहित बड़े क्षेत्र में बिजली गुल हो गई।
आधे घंटे बाद शुरू हुई बिजली

इतने बड़े क्षेत्र में बिजली गुल होने से विद्युत निगम के अधिकारी और कर्मचारी हरकत में आ गए। पहले बस्ट सीटी को बदला गया। इसके बाद 132 केवी जीएसएस की बिजली शुरू की गई। करीब आधे घंटे बिजली गुल रहने के बाद प्रतापनगर जीएसएस से सप्लाई शुरू हुई। इसके बाद देर रात को बलीचा और एकलींगपुरा से भी बिजली सुचारू हो पाई।
कुछ जगह चमक बाकि अंधेरा

बिजली बंद होने के बाद शहर के अधिकांश भवनों में अंधेरे व्याप्त रहा। कुछ भवनों में जनरेटर और इनवर्टर से बिजली व्यवस्था सुचारू रही। ऐसे में अंधेरे में कुछ ही भवन चमक रहे थे। सडक़ों पर भी वाहनों की लाइटों की रोशनी चमक रही थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.