scriptबड्र्स फोटोग्राफ, बर्ड रेस एवं फोटोग्राफी वर्कशॉप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु | udaipur Bird festival 2019, photography workshop | Patrika News

बड्र्स फोटोग्राफ, बर्ड रेस एवं फोटोग्राफी वर्कशॉप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु

locationउदयपुरPublished: Nov 16, 2019 07:47:45 pm

Submitted by:

Krishna

राष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त कर चुके उदयपुर बर्ड फेस्टीवल 2019-20 के तहत होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 10 दिसंबर तक किया जा सकेगा।

udaipur Bird festival

udaipur Bird festival

उदयपुर. राष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त कर चुके उदयपुर बर्ड फेस्टीवल 2019-20 के तहत होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 10 दिसंबर तक किया जा सकेगा। बर्ड रेस आगामी 9 जनवरी एवं फोटोग्राफी वर्कशॉप 10 जनवरी को आयोजित होगी।उप वन संरक्षक डॉ. अजीत ऊंचोई ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट उदयपुरबर्डफस्टिवल डॉट कॉम पर कर सकते है। इसके अतिरिक्त उद्घाटन समारोह में पक्षियों से सम्बन्धित छायाचित्रों (बड्र्स फोटोग्राफ) की प्रदर्शनी के लिए ऑनलाईन प्रविष्टियां आमन्त्रित की गई हैं। प्रत्येक प्रतिभागी 23 गुणा 18 के अधिकतम तीन रंगीन/श्वेत-श्याम छायाचित्र डिविजन मेल आईडी डीसीएफडब्ल्यूएलयूडीजेड एटदीरेट जीमेल डॉट कॉम पर भिजवा सकते है। फोटोग्राफ भेजने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर निर्धारित की गई है।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय फोटोग्राफी विजेताओं को क्रमश: 11 हजार, 5 हजार एवं 3 हजार का पुरुस्कार निर्णायक मण्डल द्वारा दिया जायेगा। ऑनलाईन फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को सोवेनियर मेगज़ीन एवं सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 10 दिसंबर तक किया जा सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो