बड्र्स फोटोग्राफ, बर्ड रेस एवं फोटोग्राफी वर्कशॉप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु
राष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त कर चुके उदयपुर बर्ड फेस्टीवल 2019-20 के तहत होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 10 दिसंबर तक किया जा सकेगा।

उदयपुर. राष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त कर चुके उदयपुर बर्ड फेस्टीवल 2019-20 के तहत होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 10 दिसंबर तक किया जा सकेगा। बर्ड रेस आगामी 9 जनवरी एवं फोटोग्राफी वर्कशॉप 10 जनवरी को आयोजित होगी।उप वन संरक्षक डॉ. अजीत ऊंचोई ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट उदयपुरबर्डफस्टिवल डॉट कॉम पर कर सकते है। इसके अतिरिक्त उद्घाटन समारोह में पक्षियों से सम्बन्धित छायाचित्रों (बड्र्स फोटोग्राफ) की प्रदर्शनी के लिए ऑनलाईन प्रविष्टियां आमन्त्रित की गई हैं। प्रत्येक प्रतिभागी 23 गुणा 18 के अधिकतम तीन रंगीन/श्वेत-श्याम छायाचित्र डिविजन मेल आईडी डीसीएफडब्ल्यूएलयूडीजेड एटदीरेट जीमेल डॉट कॉम पर भिजवा सकते है। फोटोग्राफ भेजने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर निर्धारित की गई है।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय फोटोग्राफी विजेताओं को क्रमश: 11 हजार, 5 हजार एवं 3 हजार का पुरुस्कार निर्णायक मण्डल द्वारा दिया जायेगा। ऑनलाईन फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को सोवेनियर मेगज़ीन एवं सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 10 दिसंबर तक किया जा सकेगा।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज