scriptपंछियों को देखने के ल‍िए जुटेंगेे बर्ड वॉचर्स, उदयपुर में तीन द‍िवसीय बर्ड फेेेेस्टिवल शुरू | Udaipur Bird Festival Starts At Sajjangarh Bio Park Bird Festival 2021 | Patrika News

पंछियों को देखने के ल‍िए जुटेंगेे बर्ड वॉचर्स, उदयपुर में तीन द‍िवसीय बर्ड फेेेेस्टिवल शुरू

locationउदयपुरPublished: Jan 22, 2021 04:58:56 pm

Submitted by:

madhulika singh

शुक्रवार को फेे‍स्टिवल का आगाज जनजाति आयुक्त जितेंद्र उपाध्याय ने पुस्तिका विमोचन तथा पक्षियों पर आधारित फोटोग्राफी एवं स्टाम्प प्रदर्शनी शुरू कर क‍िया

bird_festival.jpg
उदयपुर. वन विभाग की ओर से तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का आयोजन 22 से 24 जनवरी तक किया जाएगा। शुक्रवार को फेे‍स्टिवल का आगाज जनजाति आयुक्त जितेंद्र उपाध्याय ने क‍िया।
मुख्य वन संरक्षक आर.के.खेरवा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9 से 9.30 तक सज्जनगढ़ जैविक उद्यान के मुख्य द्वार पर उद्घाटन व पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम तथा पक्षियों पर आधारित फोटोग्राफी एवं स्टाम्प प्रदर्शनी शुरू हुुुई। इस माैैैैके पर मुख्य वन संरक्षक आरके सिंह, आ वन संरक्षक आरके जैन, रिटायर्ड डीएफओ प्रतापसिंह राठौड़, डॉ सतीश शर्मा, डीएफओ अजित ऊंचोई व मुकेश सैनी और कई पक्षीविद रहे मौजूद रहे।
इसके बाद 10.15 से 12 बजे तक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन हुआ । इसके साथ ही 10 से 11 बजे तक ऑनलाइन पेंंटिंंग प्रतियोगिता व 12.15 से 1.15 वन्यजीवन व प्रकृति पर आधारित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इसी दिन अपराह्न 3 बजे से सायं 5.50 बजे तक ऑनलाइन नेचर लिटरेरी फेस्टिवल व कॉन्फ्रेंस का आयाेेेजन हुुुआ।
आज होगी बर्ड वॉच‍िंग

23 जनवरी को सुबह से 6 शाम 6 बजे तक विभिन्न जलाशयों पर बर्ड वॉचिंग करवाई जाएगी तथा 24 जनवरी को सुबह 10 बजे फेस्टिवल का समापन समारोह ऑनलाइन होगा। उप वन सरंक्षक अजीत ऊंचोई ने बताया कि आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो