scriptपंचायती राज व नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर | udaipur BJP | Patrika News
उदयपुर

पंचायती राज व नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर

udaipur BJP एसटी/ एससी मोर्चा मंडल पदाधिकारियों के नामों की घोषणा

उदयपुरJul 27, 2019 / 11:01 pm

Sushil Kumar Singh

udaipur BJP

udaipur BJP

उदयपुर. udaipur bjp राजस्थान (rajasthan ) प्रदेश में प्रस्तावित पंचायत राज चुनाव (
panchayat raj election ) और नगर पालिका चुनाव ( municipality elections ) को लेकर भाजपा udaipur BJP ने कमर कस ली है। उदयपुर जिले में पदाधिकारियों की घोषणा के साथ नए चेहरों को भाजपा ने चुनावी जीत की कमान सौंपी है। हालांकि, इन पदाधिकारियों को निचले स्तर की कार्यकारिणी ( executive ) गठित करने में विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। भाजपा देहात जिला उदयपुर के अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने शनिवार को मंडल अध्यक्षों की घोषणा की। इसके तहत गोगुन्दा मण्डल से काशीराम मेघवाल, सायरा से जेठाराम मेघवाल, नान्देशमा से राज कुमार मेघवाल, कोटड़ा से गिरधारीलाल मेघवाल, फलासिया से कान्तिलाल मेघवाल, झाड़ोल से राजू निमावत, ओगणा से मदन मेघवाल, कनबई से साकरचन्द मेघवाल, खेरवाड़ा से कालूलाल मेघवाल, बावलवाड़ा से मगनलाल सालवी, ऋषभदेव ग्रामीण से गौतमलाल मेघवाल, सेमारी से पन्नालाल मेघवाल, सलूम्बर छप्पन से भैरूलाल सालवी, सलूम्बर ग्रामीण मेवल से लोगरलाल मेघवाल, सलूम्बर नगर से राजेंद्र भलवाड़ा, जयसमंद अमरपुरा से भगवानलाल सालवी, सराड़ा से सवजी सालवी, मल्लाड़ा से भंवरलाल मेघवाल, लसाडिय़ा से बाबरुमल मेघवाल, भबराना से कन्हैयालाल मेघवाल, वल्लभनगर से राधेश्याम मेघवाल, भीण्डर से भागीरथ रेगर, कुराबड़ से अल्पेश खटीक, कानोड़ से भगवान मेघवाल, मेनार से संजय मेघवाल, केरेश्वर से हीरालाल मेघवाल, देबारी से दुर्गाशंकर मेघवाल, डबोक से दिनेश मेघवाल, घासा से प्रकाशचन्द्र सोलंकी, मावली से विनोद रेगर और फतहनगर से भोलाशंकर यादव को मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
एसटी मोर्चा ( ST Morcha ) मंडल पदाधिकारी घोषित
भाजपा जनजाति मोर्चा उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद मीणा ने शनिवार को मंडल संयोजक व सहसंयोजकों के नामों की घोषणा की। इसके तहत गोगुंदा मंडल से कालूलाल गमेती व तेजराम गमेती को संयोजक व सहसंयोजक मनोनीत किया गया। इसी तरह सायरा से हीमाराम गमेती व मन्नाराम गमेती, नांदेश्मा से पुष्पेंद्र भील व नोजाराम भील, कोटड़ा से तेजाराम बुम्बरिया व मिठाराम गरासिया, फलासिया से सूर्यप्रकाश खराड़ी व सुरेश कुमार तावड़, झाड़ोल से भंवरलाल व भंवरलाल गोरणा, ओगणा से ताजूराम व रोशनलाल, कनबई से चंपालाल बोड़ात व कांतिलाल गमेती, खेरवाड़ा से विनोद डामोर व नरसिंह डामोर, बावलवाड़ा से बंशीलाल ताबीयार व रतनसिंह गरासिया, ऋषभदेव से नानालाल मसार व मंशाराम परमार, सेमारी से हरीराम मीणा व शांतिलाल मीणा, सलूम्बर छप्पन से नाथूलाल मीणा व दौला मीणा, जयसमन्द अमरपुरा से नवलराम मीणा व कालूलाल मीणा, सराड़ा से रमेश मीणा व भैरूलाल मीणा, मल्लाड़ा से मोगाराम मीणा व मेघराज मीणा, लसाडिय़ा से नाथूलाल मीणा व केवा मीणा, घासा से उदयलाल भील व बंशीलाल भील, भबराना से देवीलाल मीणा व गंगाराम मीणा, कानोड़ से करण मीणा व मांगीलाल मीणा, udaipur BJP मावली से लोकेश मीणा व देवीलाल मीणा, फतहनगर से भरत मीणा व रमेश गमेती तथा कुराबड़ से डालचंद मीणा व मानाराम मीणा के नामों की घोषणा हुई। udaipur BJP

Home / Udaipur / पंचायती राज व नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो