scriptरात को गेट बंद किए तो बना रहा फतहसागर का लेवल | udaipur city news | Patrika News

रात को गेट बंद किए तो बना रहा फतहसागर का लेवल

locationउदयपुरPublished: Oct 09, 2021 02:23:39 pm

Submitted by:

Pankaj

झरना देखने पहुंचे शहरवासी, दो इंच बढ़ा उदयसागर का गेज

रात को गेट बंद किए तो बना रहा फतहसागर का लेवल

रात को गेट बंद किए तो बना रहा फतहसागर का लेवल

उदयपुर. बीते दिनों से बरसात नहीं हुई, लेकिन जलाशयों से पानी की आवक जारी है। लिहाजा फतहसागर में भी पानी की आवक हो रही है। गुरुवार को गेट खोले जाने के बाद रात को गेट बंद कर देने से फतहसागर का लेवल बना रहा। शुक्रवार को पुन: गेट खुलने पर शहरवासी झरना देखने पहुंचे। दिन में गेट खुला रखने के बाद शुक्रवार रात 9 बजे पुन: गेट बंद कर दिए गए।
मदार नहर से पानी की आवक जारी रहने से रातभर में फतहसागर का लेवल बढ़ा, जिससे शुक्रवार को दिन में झरना चलता रहा और शाम को लेवल 13.4 फीट पर बना रहा। इधर, फतहसागर और पिछोला से निकल रही जलराशि उदयसागर में समाने लगी है, जिससे गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम के बीच 24 घंटे के दरमियान जल स्तर 2 इंच बढ़ा, जबकि इससे पहले तक एक-एक इंच ही बढ़ रहा था।
तापमान में उतार चढ़ाव
बीते पांच दिनों से बरसात नहीं हुई है। ऐसे में तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री और न्यूनतम 22.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि गुरुवार को अधिकतम 34 डिग्री और न्यूनतम 23.9 डिग्री दर्ज किया गया था।
अब ये तालाब खाली

स्रोत – गुरुवार शाम – शुक्रवार शाम – फुल गेज
देवास प्रथम – 9.6 – 9.6 – 34 फीट

मादड़ी बांध – 22.6 – 22.6 – 34 फीट
उदयसागर – 22.2 – 22.4 – 24 फीट
वल्लभनगर – 4.6 – 4.6 – 19.6 फीट

यहां चल रही है चादर
फतहसागर – 2 इंच

पिछोला – 0.5 इंच
मदार बड़ा – 0.5 इंच

मदार छोटा – 0.5 इंच
गोवर्धनसागर – 01 इंच
ढूंढिय़ा तालाब – 01 इंच

कहां कितना बहाव
चिकलवास हेड – 1.11 फीट

चिकलवास टेल – 4.3 फीट
सिसारमा नदी – 2. 6 फीट

नान्देश्वर चैनल – 0.4 फीट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो