उदयपुर

लेकसिटी के आसमान में रहे हल्के बादल, अधिकतम तामपान स्थिर, न्यूनतम बढ़ा

जिले के पाणुंद और सिंधु में भी हल्की बारिश

उदयपुरMay 19, 2019 / 02:47 pm

madhulika singh

Udaipur Weather Today: मेवाड़ पर दिखा फैनी का असर, बादलों से गिरा पारा, बारिश से मौसम खुशनुमा

उदयपुर . शहर में शनिवार को फिर आसमान बादलों से अटा रहा। दोपहर में काले घने बादल छाए और कुछ देर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बाद में आसमान खुल गया। अधिकतम तापमान में जहां बढ़ोतरी दर्ज हुई, वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई।

शहर में दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। आसमान पर हल्के बादलों की आवाजाही बनी रही। दोपहर करीब ढाई बजे घने बादल छा गए। तीन बजे के करीब शहर में कई स्थानों पर तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई जो कुछ ही देर में थम गई। बादल छाने से एकबारगी मौसम सुहाना हो गया, लेकिन बाद में तेज उमस ने लोगों को परेशान रखा। जिले के पाणुंद और सिंधु में भी हल्की बारिश हुई। इधर, रविवार की बात करे तो आसमान में हल्के बादल छाए रहे। न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री बढ़ोतरी हुई। अधिकतम तापमान समान रहा।

तापमान की स्थिति
14 मई 38.6 24.6
15 मई 38.6 24.6
16 मई 37.4 26.2
17 मई 36.2 24.0
18 मई 36.8 21.8
19 मई 36.0 26.0

Home / Udaipur / लेकसिटी के आसमान में रहे हल्के बादल, अधिकतम तामपान स्थिर, न्यूनतम बढ़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.