scriptउदयपुर के सीएमएचओ हुए कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए अन्‍य अधिकार‍ियों के भी संक्रमित होने की आशंका | Udaipur CMHO Corona Positive, Covid 19 Pandemic. Corona Virus | Patrika News

उदयपुर के सीएमएचओ हुए कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए अन्‍य अधिकार‍ियों के भी संक्रमित होने की आशंका

locationउदयपुरPublished: Apr 25, 2021 10:50:04 am

Submitted by:

madhulika singh

सीएमएचओ डाक्टर दिनेश ख़राडी हुए संक्रमित, बीती रात डेढ़ बजे आइ रिपोर्ट

coronavirus_1.jpg

जिला कलक्टर ने बनाए नोडल अधिकारी

उदयपुर. सीएमएचओ डाॅक्टर दिनेश ख़राडी कोरोना पॉज़िटिव आए हैं। सीएमएचओ ने पत्रिका को बताया कि हल्की खांसी और गले में खरास है। इसे देखते हुए उन्होंने जांच क़रवाई थी। अभी वह होम आइसोलेशन में हैं। ऑक्‍सीजन लेवल सामान्य चल रहा है। शनिवार तक वो नियमित प्रशासनिक बैठकों में शामिल हुए हैंं इसे देखते हुए अन्य अधिकारियों को भी जांच करवाना होगा। गौरतलब हैै क‍ि खराडी को एंटी कोरोना की दोनों डोज़ भी लग चुके हैं।
अन्य अधिकारी आ सकते हैं संक्रमित
अब तक संक्रमण से बचते रहे डाक्टर ख़राडी के संक्रमित होने के बाद अन्य डाक्टर भी अपनी जांच करवाएंगे। इससे पहले ज़िला कलेक्टर चेतन देवड़ा संक्रमित हो चुके हैं। फ़िलहाल डिप्टी सीएमएचओ डाक्टर राघवेंद्र राय भी उनके परिवार के किसी के पॉजिटिव आने के कारण होम क्वारंटीन है। उनका काम देख रहे कार्यवाहक अतिरिक्त सीएमएचओ डाॅक्टर अंकित जैन ने बताया कि अभी डाक्टर ख़राडी का स्वास्थ्य ठीक है। टीम उन पर नज़र रखे हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो