scriptमहिला अफसर भारती राज के पास 18 करोड़ की अकूत दौलत, लेखाधिकारी बावरी 6 करोड़ का आसामी | udaipur crime news | Patrika News

महिला अफसर भारती राज के पास 18 करोड़ की अकूत दौलत, लेखाधिकारी बावरी 6 करोड़ का आसामी

locationउदयपुरPublished: Aug 03, 2019 01:24:18 pm

Submitted by:

Mohammed illiyas

महिला अफसर भारती राज के पास 18 करोड़ की अकूत दौलत, लेखाधिकारी बावरी 6 करोड़ का आसामी

bharti raj

महिला अफसर भारती राज के पास 18 करोड़ की अकूत दौलत, लेखाधिकारी बावरी 6 करोड़ का आसामी

मोहम्मद इलियास/उदयपुर. आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में एसीबी शिकंजे में आई जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (टीएडी) tad की वित्तीय सलाहकार भारती राज bharti raj के पास मिली अकूत सम्पत्ति का बाजार मूल्य 15 से 18 करोड़ तथा लेखाधिकारी रमेशचन्द्र बावरी की छह करोड़ रुपए हैं। एसीबी ACB ने दोनों अधिकारियों की सम्पत्ति का आकलन व बाजार मूल्य निकालते हुए उनके विरुद्ध आय से अधिक सम्पत्ति की रिपोर्ट बनाई है।
एफए भारती राज TAD finance secretary bharti raj के मामले में एएसपी आलोक शर्मा व लेखाधिकारी रमेशचन्द्र बावरी के मामले में एएसपी राजेश चौधरी जांच कर रहे हैं।

एफए की इस सम्पत्ति का आकलन, होटल चर्चा में
– उदयपुर में पॉश इलाके नवरत्न कॉम्पलेक्स में मकान
– भुवाना स्कीम में 500 वर्गगज का भूखण्ड
– पिछोला झील के पास होटल डाइन-11 के कागजात मिले
– पुत्र के नाम एक आवासीय भूखंड
– बीकानेर में 2 मंजिल शोरूम
– 50 लाख रुपए की आरइसील के बॉन्ड
– 3 लाख रुपए की तीन बीमा पॉलिसी कागजात मिले
– 2.5 लाख रुपए के 2 टर्म प्लान पॅलिसी के कागजात मिले
– स्वंय के नाम 1.3 करोड़ रुपए के विभिन्न बैंकों में नकद व एफडीआर
– पिता के नाम विभिन्न बैंकों में 97 लाख रुपए के एफडीआर
– 4 बैंक लॉकर – केनरा बैंक में 30 लाख रुपए की कीमत की ज्वैलरी। यह डायमंड रूबी एवं मानक से जडि़त है
– दो लॉकर खोलने शेष हैं। एक लॉकर मिला खाली
– निवासी पर मिले 8.10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर
– 250 डॉलर एव 500 यूरो विदेशी मुद्रा
-10 वर्ष में 21 देशों की निजी विदेश यात्रा, खर्च-20 लाख रुपए
– एक कार व स्कूटी के कागज
कुल चल-अचल सम्पत्ति की बाजार कीमत-15 से 18 करोड़ रुपए
(इस सम्पत्ति में पिछोला की होटल सर्वाधिक चर्चा में है)
लेखाधिकारी बावरी की जयपुर में भी दुकान
– 5.47 लाख रुपए नकद
-सोने चांदी के जेवर कुल कीमत-1.40 लाख रुपए
– उदयपुर स्थित बेडऩपाड़ा गांव में 2.45 हैक्टेयर कृषि भूमि के कागजात
– उदयपुर में 80 फीट रोड सेक्टर-9 में तीन भूखंंड
– एक स्वयं का निवास, एक में स्कूल का संचालन व तीसरे में 5 से 7 दुकानें व सेक्टर-9 में एक अन्य मकान के कागज
– तितरड़ी ग्रांम में 0.34 हैक्टेयर कृषि भूमि एवं एक मकान के कागजात मिले
– खटुकड़ा रेलमगरा में 6 बीघा 1 बिस्वा कृषि भूमि के कागजात मिले
– चौगान योजना स्कीम के व्यवसाय कॉम्पलेक्स में तीसरी मंजिल पर एक दुकान
– गड़वात ऋषभदेव में 0.955 हैक्टेयर जमीन, इसका पत्नी के नाम रहननामा, होटल संचालित
– जयपुर विद्याधर नगर में एक दुकान
– हाथोज, जयपुर में 1 प्लांट एवं संजय नगर डीसीएम में एक मकान के कागजात मिले
बावरी के कुल चल-अचल सम्पत्ति की अनुमानित बाजार कीमत 6 करोड़ रुपए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो