scriptअलर्ट नहीं बजता तो एटीएम से लाखों हो जाते पार | udaipur crime news | Patrika News

अलर्ट नहीं बजता तो एटीएम से लाखों हो जाते पार

locationउदयपुरPublished: Aug 18, 2019 10:55:30 pm

Submitted by:

Mohammed illiyas

अलर्ट नहीं बजता तो एटीएम से लाखों हो जाते पार

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
सविना में एक माह पहले पीएनबी के एटीएम को उखाडऩे कर ले जाने का प्रयास करने वाले उचक्कों का अभी पता भी नहीं चला कि शनिवार रात फिर से दो उचक्कों ने बडग़ांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को तोडकऱ को ले जाने का प्रयास किया। संयोग से बैंक के हेडऑफिस में अलर्ट पहुंचने के बाद पुलिस की तत्परता से वारदात टल गई लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे। आरोपियों को पूरा कृत्य वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। नकाबपोश आरोपी हट्टे कट्टे होकर 30 से 35 के थे। पुलिस ने वारदात के बाद शहरभर में दबिश दी लेकिन उनका पता नहीं चला।
उचक्के रात करीब 2.56 बजे एटीएम के केबिन में घुसे थे, उन्होंने मशीन के अगले हिससे में लगी प्लेट खोलते हुए अंदर के हिस्से को तोडऩे का प्रयास किया। मशीन से छेड़छाड़ होते ही बैंक के हैदराबाद स्थित मुख्यालय पर अलर्ट पहुंच गया। वहां से कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई जिससे तत्काल पहुंच गई लेकिन उससे पहले आरोपी भाग निकले। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो आरोपी दिखे जिनमें एक बाहर खड़ा रहा तथा दूसरे ने मशीन में तोडफ़ोड़ की। सुबह सूचना पर एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, सीआई चेनाराम मय जाप्ते ने मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया। गौरतलब है कि गत 22 जुलाई को भी चोरों ने सविना में जैन मंदिर के सामने मेन रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को उखाड़ते हुए ले जाने का प्रयास किया लेकिन मकान मालिक वृद्ध दम्पती के शोर मचाने से वे उसे वहीं छोड़ भागे। एटीएम में करीब 3.46 लाख की नकदी थी। इन उचक्कों का अब तक पता नहीं चला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो