scriptमक्का मदीना के मुकद्दस सफर में मौके पर मौके, तिथि फिर बढ़ाई | udaipur crime news | Patrika News

मक्का मदीना के मुकद्दस सफर में मौके पर मौके, तिथि फिर बढ़ाई

locationउदयपुरPublished: Dec 09, 2019 10:46:38 pm

Submitted by:

Mohammed illiyas

haj news
मक्का मदीना के मुकद्दस सफर में मौके पर मौके, तिथि फिर बढ़ाई

Flight time

Flight time

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
मुकद्दस सफर हज पर जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बाद आवेदनों की संख्या में गत वर्ष की तुलना के आवेदनों में कटौती आई है। दो बार आवेदन तिथि बढ़ाने के बावजूद राज्य में 6823 आवेदन ही आने से हज कमेटी ने तीसरी बाद फिर तिथि बढ़ाई है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 17 दिसम्बर तय है। हालांकि अब तक आए आवेदन राज्य के हज कोटा से अधिक है लेकिन सरकार की मंशा है कि किसी प्रक्रिया में विलंब के कारण कोई मुकद्दस सफर से महरूम न हो जाए इस कारण तिथि बढ़ाई गई। हज कमेटी के नियमानुसार 70 वर्षीय आयु व मेहरम को कुर्रा से बाहर रखा है उसके अलावा आवेदन करने वालों को कुर्रा में शामिल किया जाएगा। निर्धारित कोटे के अलावा केन्द्रीय हज कमेटी शीघ्र ही और अतिरिक्त कोटा जारी करेगी। उसी अनुपात में आवेदन के लिए तीसरी बार तिथि बढ़ाई गई।

हर अंतिम तारीख पर इतने आए आवेदन
पहली बार अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2019 – करीब 4 हजार आवेदन
दूसरी बार अंतिम तिथि 5 दिसम्बर 2019 – 6823 आवेदन
17 दिसम्बर 2019 अब तक आवेदन प्रक्रिया जारी

इतनी सुविधा, इतना कोटा
– वर्ष 2019 में देश से हज यात्रा पर गए यात्री- करीब 2 लाख
– सरकारी कोटे से गए – 1.40 लाख यात्री
– राजस्थान से हजयात्रा पर गए यात्री – 6336
– पहली फ्लाइट गई -20 जुलाई, अंतिम फ्लाइट 1 अगस्त
– देश में कुल निजी ट्यूर एजेन्सियां- करीब 700
– निजी ट्यूर कंपनियों को हज का कोटा निर्धारित – 60 हजार
– सरकारी के अधिकृत यात्री ले जाएंगेें-10 हजार

दो साल पहले केन्द्र सरकार से मांग की थी कि सभी कंपनियों की जानकारी ऑनलाइन की जावें। अधिकृत कंपनियों को ऑनलाइन देखकर हज यात्री अपनी बुङ्क्षकग करवा सके। अब समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन होने से आवेदनकर्ताओं को वैसे किसी तरह की परेशानी नहीं हुई फिर भी अगर कोई वंचित रह गया हो तो हज कमेटी ने आवेदन की तिथि और बढ़ाई है। लगातार लोग आवेदन भर रहे है।
जहीरूद्दीन सक्का, हज संयोजक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो