scriptइनकी दादागिरी देखो, विभागीय अधिकारी भी रहे डर, सीज के बाद भी झीलों से बाहर नहीं निकाल रहे पार्टी बोट | udaipur crime news | Patrika News

इनकी दादागिरी देखो, विभागीय अधिकारी भी रहे डर, सीज के बाद भी झीलों से बाहर नहीं निकाल रहे पार्टी बोट

locationउदयपुरPublished: Jan 19, 2020 02:54:41 pm

Submitted by:

Mohammed illiyas

इनकी दादागिरी देखो, विभागीय अधिकारी भी रहे डर, सीज के बाद भी झीलों से बाहर नहीं निकाल रहे पार्टी बोट

इनकी दादागिरी देखो, विभागीय अधिकारी भी रहे डर, सीज के बाद भी झीलों से बाहर नहीं निकाल रहे पार्टी बोट

इनकी दादागिरी देखो, विभागीय अधिकारी भी रहे डर, सीज के बाद भी झीलों से बाहर नहीं निकाल रहे पार्टी बोट

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
पिछोला झील में अवैध जेटियां और बोट में पार्टी के खुलासे के बाद नगर निगम व परिवहन विभाग की ओर से सीज की गई बोट व जेटियोंं के संचालन पर रोक तो लग गई लेकिन वे अभी झील में ही पड़ी है। निगम अभी जेटियों के संबंध में संबंधित होटल उद्यमियों से जवाब तलब कर दस्तावेजों की जांच कर रहा है, वहीं बोट को झील से निकालने के लिए निगम व परिवहन विभाग के बीच रस्साकसी चल रही है। राजस्थान पत्रिका ने आओ झील तालाब बचाओ अभियान तहत पिछोला झील में अवैध जेटियां व पार्टी बोट का खुलासा किया गया था। खुलासे के बाद परिवहन विभाग ने दो पार्टी बोट सहित तीन बोट को सीज कर उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए थे। यह बोट अभी झीलों में ही है। परिवहन विभाग केअधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने निगम को सूचना भिजवा दी है। वे ही कार्रवाई कर उन्हें बाहर करेंगे। निगम अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अभी ऐसी कोई सूचना नहीं मिली।

जेटियों के संबंध में रिकॉर्ड की जांच
निगम ने दो होटलों की जेटियों को सीज करते हुए उनके संचालन पर रोक लगाई थी। दोनों ही जेटियों के संबंध में निगम ने उसे रिकॉर्ड तलब किया था। होटल लीला की ओर से रिकॉर्ड पेश किया, जिसकी जांच की जा रही है, वहीं होटल आमेट हवेली की ओर से अभी कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। निगम इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर झील संरक्षण समिति व हाइकोर्ट निगरानी कमेटी के समक्ष रिकॉर्ड पेश करेगा।

पार्टी बोट के लिए लिखा है जनहानि
परिवहन विभाग ने होटल जगत निवास व होटल उदयकोठी की पार्टी बोट व होटल आमेट हवेली की एक बोट सीज कर उनके लाइसेंस निलंबित किए थे। परिवहन विभाग पार्टी बोट के लिए स्पष्ट लिखा कि इनके संचालन से जनहानि हो सकती है तो यह यात्रियों की जान को खतरा है। फिर भी यह बोट अभी झील में ही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो