scriptओ माई गॉड… सुनकर हर कोई चौंक गया एक साथ इतने सारे कैसे छोड़ सकते हैं नौकरी | udaipur crime news | Patrika News
उदयपुर

ओ माई गॉड… सुनकर हर कोई चौंक गया एक साथ इतने सारे कैसे छोड़ सकते हैं नौकरी

ओ माई गॉड… सुनकर हर कोई चौंक गया एक साथ इतने सारे कैसे छोड़ सकते हैं नौकरी

उदयपुरJan 28, 2020 / 01:31 pm

Mohammed illiyas

itarsi, bsnl, 4g, bts, mobile network

itarsi, bsnl, 4g, bts, mobile network

मोहम्मद इलियास/उदयपुर.
सरकार की संचार प्रदाता कंपनी भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) 31 जनवरी को खाली हो जाएगा। पूरे भारत में काम करने वाले 1 लाख 40 हजार अधिकारी व कार्मिकों में से एक साथ 79 हजार जने घर बैठेंगे। इनमें से राजस्थान से 3763 तथा उदयपुर में 301 कार्मिक शामिल है। 50 वर्ष व उससे ज्यादा की उम्र के लिए विभाग की ओर से आई स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना के तहत सभी ने अपने भविष्य व विभाग की माली हालत देखकर यह कदम उठाया है। अब यह विभाग ठेके के कार्मिकों के भरोसे चलेगा।सरकार ने मांगे थे आवेदनस्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के तहत सरकार ने 4 नवम्बर से तीन दिसम्बर, 2019 तक आवेदन मांगे थे। इनमें से 50 साल व उससे ज्यादा की उम्र के 79 हजार अधिकारियों व कार्मिकों ने आवेदन किए, जिसे विभाग ने स्वीकार कर लिए। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के तहत यह सभी अधिकारी व कार्मिक एक साथ 31 जनवरी को घर चले जाएंगें। इसमें ग्रुप ए से लेकर ग्रुप डी तक के कार्मिक शामिल है। विभाग में पूरे भारत में 1 फरवरी से से आधे कार्मिक भी नहीं बचेंगे। 1 लाख 40 हजार कार्मिकों में से सिर्फ 61 हजार ही काम करेंगे। उदयपुर-राजसमंद मंडल में एक साथ 301 कार्मिक घर जाएंगे। यहां पर सिर्फ 200 जने ही बचेंगे।– दो किस्तों में मिलेगा पैसास्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले अधिकारी व कार्मिकों को बीएसएनएल दस साल का शत-प्रतिशत वेतन के साथ पच्चीस फीसदी अतिरिक्त राशि एक साथ दे रहा है। यह राशि दो किस्तों में मिलेगी। इनमें पहली किस्त मार्च 2020 व दूसरी जुलाई, 2020 को दी जाएगी।

इतने कार्मिक यहां से जाएंगें
भारत में कुल अधिकारी-कर्मचारी- 1.40 लाख
31 जनवरी जाने वाले कार्मिक – 79 हजार
राजस्थान से जाने वाले कार्मिक व अधिकारी जाएंगें – 3763
उदयपुर-राजसमंद मंडल में कुल अधिकारी व कार्मिक-501
उदयपुर-राजसमंद मंडल में कुल जाने अधिकारी व कार्मिक – 301
बांसवाड़ा-डूंगरपुर में कुल कार्मिक-140, जाने वाले-81
सिरोही-जालोर में कुल कार्मिक- जाने वाले- 98
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो