scriptराजस्थान पत्रिका की खबर के बाद आईजी ने थानों से मांगा मालखानों का हिसाब-किताब | udaipur crime news | Patrika News

राजस्थान पत्रिका की खबर के बाद आईजी ने थानों से मांगा मालखानों का हिसाब-किताब

locationउदयपुरPublished: Feb 27, 2020 01:18:11 pm

Submitted by:

Mohammed illiyas

policeराजस्थान पत्रिका की खबर के बाद आईजी ने थानों से मांगा मालखानों का हिसाब-किताब

crime news: भानीपुरा पुलिस ने पकड़ी 90 लाख की नशे की खेप

crime news: भानीपुरा पुलिस ने पकड़ी 90 लाख की नशे की खेप

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
गोगुन्दा थाने में 9 साल पहले पकड़े गए ट्रक से पूरा का पूरा डोडा चूरा गायब होने के बाद जयपुर मुख्यालय से आई तीन सदस्यीय विजीलेंस टीम ने सोमवार को भी इस संबंध में जांच करते हुए गुप्त रिपोर्ट बनाई, वहीं पुलिस महानिरीक्षक बिनीता ठाकुर ने संभाग के सभी जिलों से मालखाना का हिसाब मांगा है। इसमें निस्तारण व थानों में ही रखे वाहनों माल भी शामिल है। राजस्थान पत्रिका ने 22 फरवरी के अंक में किसने किया नशा, ‘पुलिस’ ने या ‘ट्रक’ ने शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर के प्रकाशन के बाद विभागीय स्तर पर जांच के बाद जयपुर मुख्यालय से तीन सदस्यीय दल उदयपुर पहुंचा था। टीम अभी मामल की जांच में जुटी है। इधर, आईजी व एसपी के आदेश पर संभाग व उदयपुर के जिले में समस्त थानों की पुलिस अभी मालखाने के निस्तारण से लेकर अब तक लंबित पड़े माल की सूची बनाने में जुटी है।

यह था मामला
गोगुन्दा के तत्कालीन थानाधिकारी हनवंतङ्क्षसह ने 6 अक्टूबर, 2010 को जगलिया महुड़ी टोलनाके पर सुबह 11.15 बजे एचआर-55 ई- 1080 नम्बर के ट्रक से 105 बोरों में 2863 किग्रा डोडा चूरा बरामद किया था। पुलिस ने एनडीपीएस में मामला दर्ज कर ट्रक चालक रमेश व खलासी रमजान को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार इस माल को ट्रक में ही तिरपाल ढंककर रखा गया था, जो बाद में गायब हो गया। न्यायालय में खुलासे के बाद इस संबंध में थाने में धारा 409 में मामला दर्ज किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो