scriptइस अपराधी ने कर रखा था नाक में दम, पुलिस को करना पड़ा राजपासा में बंद | udaipur crime news | Patrika News

इस अपराधी ने कर रखा था नाक में दम, पुलिस को करना पड़ा राजपासा में बंद

locationउदयपुरPublished: Feb 29, 2020 11:57:57 am

Submitted by:

Mohammed illiyas

इस अपराधी ने कर रखा था नाक में दम, पुलिस को करना पड़ा राजपासा में बंद

इस अपराधी ने कर रखा था नाक में दम, पुलिस को करना पड़ा राजपासा में बंद

इस अपराधी ने कर रखा था नाक में दम, पुलिस को करना पड़ा राजपासा में बंद

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
जावरमाइंस थाने के हिस्ट्रीशीटर राजू उर्फ राजकुमार मीणा को पुलिस ने राजपासा में गिरफ्तार कर जेल भेजा। एसपी कैलाशचन्द्र बिश्नोई ने बताया कि जावरमाइंस के नेवातलाई लिम्बादरा निवासी राजू उर्फ राजकुमार पुत्र धनपाल मीणा के विरुद्ध 30 से ज्यादा मामले दर्ज है। यह अपराधी शराब तस्करी, हथियार रखने, झगड़ा करने, चोरी व लूट का अभ्यस्त रहा है। पुलिस ने इस आरोपी के विरुद्ध राजस्थान समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-2006 के तहत निरुद्ध कराने के लिए इस्तगासा तैयार कर कलक्टर को भेजा गया। कलक्टर ने 26 फरवरी को अपराधी राजू मीणा को निरुद्ध करने के आदेश दिए। आदेश के बाद एएसपी अताउर्रहमान के निर्देशन में जावरमाइंस थानाधिकारी कमलेन्दसिंह, हेडकांस्टेबल विनेश कुमार, कांस्टेबल लक्ष्मणलाल, वीरेन्द्रसिंह ने आरोपी को पकड़ा।

यह है राजपासा
लगातार सक्रिय अपराधी, जिससे लोगों में भय पैदा हो रहा हो। पुलिस की निरोधात्मक कार्रवाई के बावजूद भी अपराध करता हो। पुलिस उसके खिलाफ राजपासा में कार्रवाई करती है। एसएचओ की रिपोर्ट पर एसपी, कलक्टर के समक्ष इस्तगासा पेश करता है और कलक्टर उसे निरुद्ध करने के आदेश देकर सात दिन में गृह विभाग को रिपोर्ट भेजता है। उसके बाद दो जजों की कमेटी एसएचओ, एसपी, कलक्टर और अपराधी को बुलाकर पक्ष सुनती है और उसके बाद निर्णय लेती है। कमेटी की सहमति मिलने पर अपराधी को एक साल के लिए जेल में रखा जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो