scriptसौभागपुरा की शराब छलका रही जाम, एक ही दुकान को लेने के लिए मारामारी | udaipur crime news | Patrika News

सौभागपुरा की शराब छलका रही जाम, एक ही दुकान को लेने के लिए मारामारी

locationउदयपुरPublished: Mar 14, 2020 11:53:45 am

Submitted by:

Mohammed illiyas

सौभागपुरा की शराब छलका रही जाम, एक ही दुकान को लेने के लिए मारामारी

A large nexus of liquor fraudsters in Ujjain, liquor shops worth so ..

सरकार के 25 प्रतिशत मूल्य वृद्धि पर तीन शराब कंपनियों ने मिलकर डाला सिंगल टेंडर

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
उदयपुर में देशी-विदेशी मदिरा व बीयर की रिटेल दुकानों के लिए आए आवेदनों में इस बार में सौभागपुरा की दुकान फिर से सुर्खियों में रही। करीब 1.50 करोड़ ीक इस दुकान के लिए 936 आवेदन आए। यहां पर देसी मदिरा की 78 व कम्पोजिट की 72 लाख गारंटी है। इसके अलावा जॉन-2 में शामिल फतहपुरा, चेतक से देहलीगेट की समस्त अंगे्रजी दुकानों के लिए 1906 कारोबारियों ने अपना भाग्य आजमाया। उदयपुर जिले की देसी व विदेशी मदिरा के लिए गुरुवार को सुविवि के सभागार में लॉटरी निकाली गई। एसपी कैलाशचन्द्र बिश्रोई, एडीएम ओ.पी.बुनकर, एएसपी गोपालस्वरूप मेवाड़ा व जिला आबकारी अधिकारी हेेमेन्द्र नागर की मौजूदगी में निकाली गई लॉटरी में जिले की समस्त 394 दुकानों का बंदोबस्त पूरा हो गया। जिले में 259 देसी समूह की 346 तथा 48 विदेशी मदिरा की दुकानें है। पहले ही चरण हुए इस बंदोबस्त में जिले के देसी समूह की 9 दुकानें ऐसी थी, जिनके लिए महज एक-एक आवेदन ही आया।

बाहरी कारोबारियों ने दिखाया रुझान
शहर व जिले की आसपास की दुकानों के लिए इस बार भी स्थानीय के अलावा बाहरी शराबी कारोबारियों ने रुझान दिया। कइयों ने बल्क में आवेदन किए। कुछ कारोबारियों के समूह को फायदा हुआ तो कुछ इक्के, दुक्के नौसिखिये का भी भाग खुला। मौके के दुकानों के लेने के लिए कारोबारी लॉटरी खुलने वाले लोगों के सम्पर्क करते रहे।
—-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो