scriptतंग गलियां कई उदयपुर में निम्बाहेड़ा वाले हालात पैदा न कर दे | udaipur crime news | Patrika News

तंग गलियां कई उदयपुर में निम्बाहेड़ा वाले हालात पैदा न कर दे

locationउदयपुरPublished: May 08, 2020 01:21:47 am

Submitted by:

Mohammed illiyas

तंग गलियां कई उदयपुर में निम्बाहेड़ा वाले हालात पैदा न कर दे

तंग गलियां कई उदयपुर में निम्बाहेड़ा वाले हालात पैदा न कर दे

तंग गलियां कई उदयपुर में निम्बाहेड़ा वाले हालात पैदा न कर दे

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
शहर के घंटाघर व सूरजपोल पुलिस थाना क्षेत्र के कांजी का हाटा क्षेत्र में संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन के लिए क्षेत्र संवेदनशील हो गया। निम्बाहेड़ा की गलियों की तरह ही यहां भी आसपास में सभी गलियां व मकान पास-पास होने से सर्वाधिक खतरा यहीं मंडराता हुआ दिख रहा है। पुलिस ने यहां की हर गली पर नाका लगाते हुए जनता से अपनी की है वे अपनी सुरक्षा के लिए घरों में कैद रहे, आपको आवश्यक सामग्री डोर-टू-डोर पहुंच जाएगा।कलक्टर आनंदी और एसपी कैलाशचन्द्र बिश्नोई ने बताया कि क्षेेत्र में रावजी का हाटा, कांजी का हाटा, नाइयों की तलाई, हेलावाड़ी, बाबलों की गली, मोहली चौहट्टा, पीपलेश्वर महादेव, विश्वकर्मा मंदिर व श्रीनाथ मंदिर मार्ग पर कफ्र्यू लगाया है। पूरे कफ्र्यूग्रस्त इलाके में 7 नाके बनाए। एएसपी गोपालस्वरूप मेवाड़ा के नेतृत्व उपाधीक्षक महेन्द्र पारीख, नेत्रपालसिंह चार थानाधिकारी सहित 125 जवानों को जाप्ता लगाया गया है।—-नहीं माने तो सख्तीपुलिस अधिकारियों का कहना है कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र की यह तंग गलियां सबसे बड़ी चुनौती है। यहां लोगों के एक दूसरे के सम्पर्क में न आए इसके लिए उन्हें सोशल डिस्टेसिंग के साथ उन्हें घर पर ही रहना होगा। पुलिस पालना के लिए सख्ती दिखाएगी। एसपी बिश्नोई ने भी गुरुवार को पूरे क्षेत्र का दौरा कर निर्देश दिए।

ट्रेंडिंग वीडियो