उदयपुर

तस्कर डाल रहे दाना, जाल में फंस रही खाकी, सात दिन में दो थानाधिकारी हटे

तस्कर डाल रहे दाना, जाल में फंस रही खाकी, सात दिन में दो थानाधिकारी हटे

उदयपुरAug 12, 2020 / 11:22 pm

Mohammed illiyas

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
एनडीपीएस मामले में वल्लभनगर में थानाधिकारी सुमेरसिंह के निलबंन के बाद नए लगाए गए थानाधिकारी गजसिंह को भी पुलिस अधीक्षक ने महज एक सप्ताह में हटा दिया। यहां पर अब सीआई भरत योगी को लगाया गया है। सात दिन में दो थानाधिकारी को हटाने को लेकर अब तक पुलिस अधिकारियों ने खुलासा नहीं किया लेकिन प्रारंभिक जांच में मादक पदार्थ तस्कर द्वारा माल छुड़वाने के लिए खाकी के साथ पैसों की लेनदेन व गलत गिरफ्तारी सामने आ रही है।
एनडीपीएस के मामले में गलत गिरफ्तारी
एनडीपीएस के मामले में एक आरोपी की वल्लभनगर थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए सहआरोपी को पुलिस द्वारा फंसाने का आरोप लगाते हुए कुछ संगठनों ने आईजी व एसपी को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। ज्ञापन में बताया कि पुलिस गत दिनों खेरोदा पुलिस ने एनडीपीएस के मामले में मुख्य अभियुक्त सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले में चालक फरार था, पुलिस ने मुख्य आरोपी उमेश जाट की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ कर चालक के रूप में बांकली सुमेरपुर निवासी तेजाराम पुत्र रूपी देवासी को गिरफ्तार किया। परिवार व संगठन के लोगों का कहना है कि तेजाराम नरेगाकर्मी होकर उसे साइकिल चलाना भी नहीं आता है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी गलत दिखाई है। इधर, वल्लभनगर सीआई गजसिंह का कहना है कि आरोपी तेजाराम को सहआरोपी के रुप में गिरफ्तार किया है लेकिन उसकी भूमिका का कोई खुलासा नहीं किया। गौरतलब है कि इससे पहले आईजी ने तस्करों के सांठगांठ पर सीआई सुमेरसिंह को थाने से हटाया था।

Home / Udaipur / तस्कर डाल रहे दाना, जाल में फंस रही खाकी, सात दिन में दो थानाधिकारी हटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.