उदयपुर

बिना डिग्री दो साल से लोगों का रहा था इलाज, फर्जी डॉक्टर पकड़ा

बिना डिग्री दो साल से लोगों का रहा था इलाज, फर्जी डॉक्टर पकड़ा

उदयपुरOct 14, 2020 / 08:53 am

Mohammed illiyas

बिना डिग्री दो साल से लोगों का रहा था इलाज, फर्जी डॉक्टर पकड़ा

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
चिकित्सा विभाग की टीम ने मंगलवार को धार गांव में एक क्लिनिक संचालित कर लोगों का इलाज करते एक फर्जी चिकित्सक को पकड़ा। मौके से बड़ी मात्रा में दवाइयां व इलाज के उपकरण बरामद किए।उपखंड अधिकारी अर्पणा गुप्ता को सूचना मिली कि धार गांव में संजीवनी क्लिनिक के चिकित्सक गोगुन्दा निवासी चंदनसिंह पुत्र माधूसिंह देवड़ा बिना डिग्री के लोगों का इलाज कर रहा है। इलाज में वह मनमाने पैसे लेता है, कई लोग उससे परेशान है। शिकायत पर एसडीएम ने चिकित्सा टीम के डॉ.गणपत चौधरी, एरिया प्रभारी डॉ.नवलसिंह, बीसीओ विशाल जैन व पुलिस की टीम ने क्लिनिक पर छापा मारा। जांच में वहां टीम को दवाइयां व उपकरण मिले। चंदनसिंह से डिग्री के बारे में पूछने पर वह गोलमाल जवाब देने लगा। टीम ने क्लिनिक सीज कर आरोपी के विरुद्ध थाने में शिकायत दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी पिछले दो साल से यह क्लिनिक चला रहा था।

पुराने खातेदारों का हुआ सम्मान
राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अन्तर्गत उदयपुर डाक मण्डल की ओर से मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम हुए। डाकघर के प्रवर अधीक्षक जे.एस.गुर्जर ने बताया कि इस अवसर पर डाकघर के सबसे पुराने खाताधारक जिन्होंने वर्ष 1967 व 1980 में खाता खुलवाकर आज दिनांक तक नियमित लेनदेन कर रखा है उन्हें सम्मानित किया गया। उदयपुर डाक मण्डल के सबसे पुराने पोस्ट बॉक्स धारक होटल लेक पैलेस, जिनके द्वारा वर्ष 1979 से पोस्ट बॉक्स की सुविधा का उपयोग किया जा रहा है, इसके लिए होटल लेक पैलेस के प्रतिनिधि जोरावर सिंह को यह सम्मान दिया गया।

Home / Udaipur / बिना डिग्री दो साल से लोगों का रहा था इलाज, फर्जी डॉक्टर पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.