scriptदिन में जिस ठेेके पर पैसा देकर शराब पीते रात को उसी को कर देते साफ | udaipur crime news | Patrika News

दिन में जिस ठेेके पर पैसा देकर शराब पीते रात को उसी को कर देते साफ

locationउदयपुरPublished: Nov 14, 2020 12:19:45 pm

Submitted by:

Mohammed illiyas

दिन में जिस ठेेके पर पैसा देकर शराब पीते रात को उसी को कर देते साफ

Illegal liquor-अब अवैध शराब बिकी तो होगी ये कार्रवाई

Illegal liquor

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
शराब के ठेकों पर सेंध लगाने वाले शातिर चोर को सूरजपोल थानापुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। रेवन्यू अपार्टमेंट सुभाषनगर भूपालपुरा निवासी दयालसिंह पुत्र गोवर्धनसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी कि वह माली कालोनी मेें शराब की दुकान पर नौकरी करता है। 28 अक्टूबर की रात 8 बजे दुकान बंद करके गया था। अगले दिन सुबह आकर देखा तो दुकान के पीछे से दीवार में सुराख था। चोर दुकान में रखी आठ पेटी रेड लेबल 23 बोतल देवास, 1 पेटी ब्लेंडर प्राइड, 1 पेटी आरसी, 15 बोतल आल सीजन, 11 बोतल द जनरेशन, 15 बोतल आइबी, 1 पेटी रेड नाइट, 1 पेटी किंगफिशर बीयर की केन कोई रात्री को चुरा ले गया। मामला दर्ज होने थानाधिकारी पूनाराम मय टीम ने तफ्तीश कर मीठानीम हाल सुन्दरवास प्रतापनगर निवासी भगवतीलाल पुत्र शांतिलाल को कुम्हारों को भट्टा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने दुकान से शराब चुराना व ताणा आकोला निवासी मोहनलाल पुत्र प्यारा को बेचना बताया। पुलिस ने आरोपी से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब व कार जब्त कर की। पुलिस पूर्व में भगवतीलाल के साथी जगदीश कालबेलिया व नाथू रेबारी को पूर्व में गिरफ्तार कर चुके है। पूछताछ में आरोपियों ने अब तक बलीचा बाइपास, प्रतापनगर ट्रांसपोर्टनगर, सुखा नाका मादड़ी,न्यू आरटीओ कार्यालय सुखेर, व आरटीओ ऑफिस के बाहर वारदात करना स्वीकार किया है।

दिन में जहां शराब पीते रात में वहीं वारदात
आरोपी युवा व शातिर है। मौज शौक के लिए उन्होंने भीड़भाड़ से अलग शराब ठेकों में वारदात करते थे। आरोपी दिन में ठेके के पास से ही शराब खरीदकर पीते थे और रात में में उसी ठेके के पीछे से दीवार को तोडकऱ महंगी ब्रांड की शराब की पेटियों को पारकर रिश्तेदारों को सस्ते दामों में बेचते थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो