scriptपुलिस हिरासत में आरोपी की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत | udaipur crime news | Patrika News

पुलिस हिरासत में आरोपी की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

locationउदयपुरPublished: Dec 16, 2020 11:51:10 pm

Submitted by:

Pankaj

सायरा थाना : दो दिन पहले पकड़कर लाई थी पुलिस

पुलिस हिरासत में आरोपी की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

पुलिस हिरासत में आरोपी की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

उदयपुर/गोगुंदा. जिले के सायरा थाने में दो दिन पहले पूछताछ के लिए लाए गए एक आरोपी की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। इस पर क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बवाल की आशंका पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया। सायरा में चार थानों का जाप्ता तैनात किया गया, वहीं आला अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई हुई।
सायरा क्षेत्र की सेमड़ ग्राम पंचायत के गोडारा हाल लाडेरा सादड़ी (पाली) निवासी लालाराम (45) पुत्र तन्नाराम गरासिया की बुधवार सुबह मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नाबालिग के अपहरण के मामले में नामजद तीन लोगों में से एक लालाराम है। वह हाल में सादड़ी (पाली) में रह रहा था। जांच के लिए पुलिस सादड़ी पहुंची। जहां संतुष्टिप्रद जवाब नहीं देने पर लालाराम और उसके भांजे कालूराम को सायरा थाने लाया गया। यहां मंगलवार को पूछताछ की गई। बुधवार अलसुबह लालाराम ने घबराहट होने की जानकारी दी। तबीयत बिगडऩे पर उसे सायरा के अस्पताल ले गए। जहां बीपी लॉ होना बताया। ड्रीप चढ़ाकर उपचार किया और उसे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया। पुलिसकर्मी उसे उपचार के लिए उदयपुर ला रहे थे कि रास्ते में ही वह बेसुध होता दिखा तो आपात स्थिति में पदराड़ा में रुककर अस्पताल में जांच करवाई। यहां चिकित्साकर्मियों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिसकर्मी पुन: सायरा सीएचसी लौट गए, जहां मुर्दाघर में शव रखवाया। देर शाम परिजनों के पहुंचने पर मेडिकल बोड से पोस्टमार्टम करवाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो