चालीस तोला सोना, एक किलो चांदी के जेवर, तीन लाख नकद चोरी
उत्तरी सुंदरवास वर्धमाननगर में हुई वारदात

उदयपुर. शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में उत्तरी सुंदरवास वर्धमान नगर स्थित एक मकान में सोमवार रात लाखों की चोरी हो गई। चोर 40 तोला सोना, एक किलो चांदी के जेवर और 3 लाख रुपए नकद उड़ा ले गए। पिता के निधन पर परिवार के सदस्य बारह दिन के शोक में पैतृक गांव गए थे। पीछे से चोर सुंदरवास स्थित मकान से 34 लाख का माल साफ कर गए।
हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य सचिव, उत्तरी सुंदरवास वर्धमान नगर निवासी नरेंद्र औदिच्य के घर में चोरी की वारदात हुई। मूलत: दरौली गांव निवासी नरेंद्र औदिच्य के पिता मांगीलाल औदिच्य का निधन पिछले दिनों होने पर पूरा परिवार शोक क्रियाकर्म में गांव दरौली गया था। सोमवार को ही 12वें की धूप का कार्यक्रम भी था। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देखा तो नरेंद्र औदिच्य परिवार को फोन पर सूचना दी। शोकमग्न परिवार ने यहां आकर देखा तो चोरी होने का पता चला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। थानाधिकारी विवेकसिंह ने भी मौका मुआयना किया। जांच के लिए पहुंचे एफएसएल मोबाइल यूनिट इंचार्ज अभयप्रताप सिंह, कुंदन, सुरेश ने साक्ष्य जुटाए। एमओबी शाखा के अमरसिंह ने भी सहयोग किया।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज