एसिड के टैंक में विस्फोट से श्रमिक की मौत
उमरड़ा स्थित फैक्ट्री में हादसा

उदयपुर. हिरणमगरी थाना क्षेत्र के उमरड़ा स्थित एक फैक्ट्री में लगे सल्फ्यूरिक एसिड टैंक में शनिवार शाम विस्फोट हो गया। विस्फोट से टैंक की जाली उछलने से एक श्रमिक की मौत हो गई। जाली के साथ श्रमिक के पांव का एक पंजा भी कटकर दूर जा गिरा। हादसे की खबर सुन पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने बताया गया कि उमरड़ा क्षेत्र में डिजायनर फॉस्फेट कैमिकल फैक्ट्री है, जहां अपरान्ह 3 बजे हादसा हुआ। यहां एसिड टैंक में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे ऊपर काम कर रहा श्रमिक उछलकर नीचे गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बोर का गुड़ा, मावली निवासी वेणीराम (37) पुत्र नारुजी डांगी की मौत हुई। तेज धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग सहम गए। मौके पर दमकल और पुलिस पहुंची। टैंक में अचानक विस्फोट होने से टैंक के ऊपर की जाली तेज गति से उछली। धमाके के साथ वेणीराम उछलकर नीचे गिरा और जाली के साथ उसके पांव का एक पंजा कटकर 200 फीट दूर जा गिरा। गनीमत रही कि भारी भरकम ढक्कन की चपेट में कोई नहीं आया। सवीना थानाधिकारी रविंद्रसिंह और हिरणमगरी थाने से एएसआई हमेर लाल, उमरड़ा चौकी प्रभारी सुखदेव जाट मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को मोर्चरी पहुंचाया।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज