अपहरण, मारपीट कर छोड़ा
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक बाल अपचारी डिटेन

उदयपुर. गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में रमणी घाटी खरपीणा में रविवार दोपहर एक युवक का अपहरण हो गया। आरोपी, युवक के साथ मारपीट कर दो घंटे बाद ही गांव से कुछ दूरी पर छोड़ भागे। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, वहीं एक बाल अपचारी को डिटेन किया है।
गोवर्धनविलास थाना इंचार्ज रामनारायण वर्मा ने बताया कि रमणी घाटी खरपीणा निवासी धर्मचन्द पुत्र बंशीलाल के अपहरण की सूचना मिली। युवक यहां चाय की थड़ी चलाता है। मौके पर पूछताछ पर बताया कि एक बोलेरो जीप में आए लोग धर्मचंद को जबरन उठा ले गए। पुलिस ने पीछा किया और क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई। इस पर आरोपी धर्मचंद को हाइवे पर अमरगढ़ होटल के पास छोड़ भागे। इस दौरान जीप में आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। धर्मचंद के बताए अनुसार पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने भैरुलाल पुत्र प्रभुलाल, लक्ष्मण पुत्र नानालाल, धनराज पुत्र रूपा, रमेश पुत्र प्रभुलाल को गिरफ्तार किया। एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया।पुलिस ने बताया कि आरोपियों के एक भाई की मौत पिछले माह करंट से हो गई थी। इस पर किसी ने मौत का कारण करंट नहीं, बल्कि धर्मचंद की ओर से मारना बता दिया। इसे सच मानते हुए आरोपी धर्मचंद से बदला लेना चाहते थे। इसी को लेकर धर्मचंद का अपहरण कर लिया था।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज