हत्या का आरोपी बता पुलिस के नाम से रुपए ऐंठने वाला गिरफ्तार
गोगुन्दा थाना क्षेत्र का मामला, देवाली के युवक की हत्या में बता दिया आरोपी

उदयपुर. गोगुन्दा थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई हत्या के आरोपियों में एक युवक का भी नाम होना बताते हुए पुलिस को देने के लिए एक लाख रुपए ऐंठने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी मुंशी मोहम्मद पठान ने बताया कि 5 जनवरी को दुलावतों का गुड़ा गांव में नीमजखेड़ा देवाली निवासी सूर्यदेवसिंह राठौड़ की हत्या हुई थी। इस पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो न्यायिक हिरासत में हैं। इसी घटना में एक और युवक का नाम होना बताकर धमकी देने और पुलिस के नाम पर एक लाख रुपए लेने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कडिय़ा निवासी भगवानलाल पुत्र तुलसीराम के साथ यह घटना हुई। कडिय़ा का ही रहने वाला राजवीर उर्फ रामचन्द्र उर्फ पिंटू पुत्र मांगीलाल सुथार भगवानलाल को धमका रहा था कि हत्या के मामले में वह भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने वाली है। उसने धमकाते, डराते हुए मामले से नाम हटवाने की एवज में पुलिस को देने के लिए भगवानलाल से एक लाख रुपए मांगे। घबराए भगवानलाल ने 7 जनवरी को 50 हजार रुपए दे दिए। साथ ही रुपए थाने चलकर देने को कहा। झांसेबाज के साथ नहीं आने पर भगवानलाल खुद ही थाने पहुंच गया और थानाधिकारी से इस संबध में चर्चा की। सामने आया कि प्रकरण में भगवान लाल का नाम नहीं है। इस पर पुलिस ने राजवीर के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी राजवीर को गिरफ्तार कर उक्त न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस ने राजवीर के घर से 50 हजार रुपए बरामद किए।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज