scriptजिलेभर में 377 जगहों पर हुई जांच पड़ताल | udaipur crime news | Patrika News

जिलेभर में 377 जगहों पर हुई जांच पड़ताल

locationउदयपुरPublished: Jan 14, 2021 08:03:22 pm

Submitted by:

Pankaj

चोरी की रोकथाम व ट्रेसआउट के लिए सर्च अभियान

जिलेभर में 377 जगहों पर हुई जांच पड़ताल

जिलेभर में 377 जगहों पर हुई जांच पड़ताल

उदयपुर. जिलेभर में चोरियों की रोकथाम और ट्रेसआउट के लिए पुलिस ने सर्च अभियान गुरुवार को भी जारी रखा। इस पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में डेरों, झुग्गियों में तलाशी ली गई। कुल 377 जगहों पर तलाशी ली गई। संदिग्ध सामग्री मिलने पर नौ थानों में 22 केस दर्ज किए गए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने जिले के सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कच्ची बस्तियों/डेरों की जांच करने के निर्देश दिए थे। जांच के दौरान संदिग्ध लोग और संदिग्ध वस्तुएं मिलने पर कार्रवाई की गई।
– प्रतापनगर थाना पुलिस की ओर से आम्र्स एक्ट के तहत कुल तीन प्रकरण दर्ज किए।
– प्रतापनगर थाना और हिरणमगरी पुलिस की ओर से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दो
बाइक जब्त की गई।
– सायरा थाना पुलिस ने चोरी की और संदिग्ध मानते हुए दो मोटरसाईकिलें जब्त की
है।
– डबोक थाना पुलिस की ओर से शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका में एक व्यक्ति पर कार्रवाई की गई।
– प्रतापनगर, कुराबड, सायरा, झाड़ोल व सलूम्बर थाने ने अपराध की आशंका पर 14 लोगों पर कार्रवाई की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो