scriptबालश्रम : 2 दुकानदारों पर केस, एक मेट गिरफ्तार | udaipur crime news | Patrika News
उदयपुर

बालश्रम : 2 दुकानदारों पर केस, एक मेट गिरफ्तार

दो बाल श्रमिक उदयपुर, तीन सायरा-गोगुन्दा में कराए मुक्त

उदयपुरJan 16, 2021 / 12:35 am

Pankaj

बालश्रम पर 2 दुकानदारों पर केस, एक मेट गिरफ्तार

बालश्रम पर 2 दुकानदारों पर केस, एक मेट गिरफ्तार

उदयपुर. बालश्रम के मामले में मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। यूनिट प्रभारी उदयसिंह ने बताया कि पुलिस की ओर चलाए जा रहे ऑपरेशन मासूम अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते हाथीपोल चौराहे पर रामेश्वर नाश्ता सेंटर और नरेश टी सेंटर पर काम कर रहे दो बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां से शेल्टर होम में दाखिल करवाया गया। दुकानदार कैलाश साहू व नरेश पटेल के विरुद्ध हाथीपोल थाने में प्रकरण दर्ज किया गया।
इधर, गोगुन्दा और सायरा थाना पुलिस ने दो स्थानों पर तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है। एक रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार भी किया गया। पुलिस ने बताया कि टोल नाका के समीप पद्मनाथ रेस्टोरेंट एवं भोजनालय पर दबिश दी गई। यहां एक बाल श्रमिक को कब्जे में लिया और संचालक सेमटाल, गोगुन्दा निवासी नरेश पुत्र भंवरलाल को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। इसी दौरान सायरा पुलिस ने सामल गांव में ईंट भट्टे पर काम कर रहे उत्तरप्रदेश के मूल निवासी दो बच्चों को कब्जे में लिया। आरोपी ईंट भट्टा मालिक गोविन्दराम पुत्र भूरीलाल प्रजापत के विरुद्ध मामला दर्ज किया। तीनों बाल श्रमिकों को शेल्टर होम भेजा गया।

Home / Udaipur / बालश्रम : 2 दुकानदारों पर केस, एक मेट गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो