scriptचुराए जूते-चप्पल और महंगी साइकिलें, पकड़े गए | udaipur crime news | Patrika News

चुराए जूते-चप्पल और महंगी साइकिलें, पकड़े गए

locationउदयपुरPublished: Jan 21, 2021 08:47:27 pm

Submitted by:

Pankaj

एक आरोपी गिरफ्तार, दो बाल अपचारी डिटेन, जिला स्पेशल पुलिस टीम की कार्रवाई

चुराए जूते-चप्पल और महंगी साइकिलें, पकड़े गए

चुराए जूते-चप्पल और महंगी साइकिलें, पकड़े गए

उदयपुर. शहरभर से महंगी साइकिलें और शोरूम से चोरी करने के आरोपी को जिला स्पेशल पुलिस टीम ने पकड़ा है। आरोपी के साथ दो बाल अपचारियों को भी डिटेन किया गया है। तीनों पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से महंगे ब्रांड की 14 साइकिलें चुराने का आरोप है, जिनकी कीमत लाखों में है।
जिला स्पेशल पुलिस टीम के प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि शहर में कई जगहों पर जूते-चप्पल, महंगी साइकिलें और शोरूम में चोरी के आरोपी दक्षिण सुंदरवास निवासी शुभम पुत्र बंशीलाल बांकलीवाल को गिरफ्तार किया गया। दो बाल अपचारियों को डिटेन किया गया। कई जगहों से महंगी साइकिलें चोरी होने की वारदातें हुई। इनमें से एक-दो घटनाओं में आरोपी सीसीटीवी फुटेज में नजर आ गए। जांच करने पर एक आरोपी और दो बाल अपचारी दिखे। पूछताछ और जांच के बाद तीनों पकड़ में आ गए। टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे और भी वारदातें खुलने की संभावना है। आरोपियों से बरामद की गई 14 साइकिलें भूपालपुरा थाने में रखवाई गई है।
इस टीम की रही भूमिका
चोरी की वारदातों का पता लगाने में जिला स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी योगेश चौहान के साथ ही हेड कांस्टेबल सुखदेवसिंह, विक्रमसिंह, अनिल, प्रहलाद, मनमोहन, रविंद्र की भूमिका रही।
कबूली वारदातें
– केशवनगर के एक मकान से जूते-चप्पल चुराए।
– शांतिनगर के दो मकानों से जूते-चप्पल और महंगी साइकिल चुराई।
– पोला ग्राउंड एरिया से करीब दस दिन पहले महंगी साइकिल चुराई।
– सवीना खेड़ा से दस दिन पहले मिलेट्री कलर की महंगी साइकिल चुराई।
– केशवनगर से 6 दिन पहले घर के बाहर सूखते कपड़े-जूते और साइकिल चुराई।
– केशवनगर स्थित एक घर से 3 दिन पहले जूते चोरी किए।
– बोहरा गणेश क्षेत्र के एक मकान से जूते-चप्पल चोरी किए।
– शक्तिनगर के एक मकान से काले रंग की महंगी साइकिल चुराई।
– केशवनगर के एक मकान से साइकिल चोरी की।
– हैप्पी होम स्कूल के पास के घर से कपड़े चोरी किए।
– अशोक नगर स्थित प्लानेट फैशन नामक कपड़ों के शोरूम से जैकेट चोरी किए।
– भूपालपुरा, बेकनी पुलिया, शक्तिनगर, फतेहपुरा, हिरणमगरी, शोभागपुरा, सुखाडिय़ा सर्कल, रूपसागर, सेंट ग्रेगोरियस स्कूल के पास से महंगी साइकिलें चोरी करना कबूला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो