हत्या कर घर में ही दफन किया शव
खेरवाड़ा के रोबिया गांव की घटना

उदयपुर. खेरवाड़ा थाना क्षेत्र का रोबिया गांव दो माह बाद एक बार फिर चर्चा में आया है। पुलिस ने गांव के एक झोंपड़े में गुरुवार को खुदाई कर एक शव निकाला। शव चार माह पहले से लापता मजदूर का है, जो उसी के घर में दफन किया हुआ था। माना जा रहा है कि मजदूर की हत्या कर शव घर में ही दफन कर दिया गया। मृतक का परिवार भी बीते तीन-चार महीनों से लापता है।
खेरवाड़ा थाना अधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि रोबिया निवासी भगु (60) पुत्र रूपसिंह अहारी का शव उसके घर में ही दफन मिला। मृतक और उसका परिवार बीते तीन-चार माह से गायब थे। महीनों से नजर नहीं आने पर गांव में ही रहने वाले मृतक के भाई ने पुलिस को सूचना दी। बताया कि उसका भाई भगु और उसका परिवार बीते चार माह से नहीं दिखा है और उसका फोन भी बंद है। अनहोनी की आशंका होने से तलाश की जरुरत है। इस पर पुलिस गांव में पहुंची और झोंपड़े की तलाशी ली। घर में मिट्टी के फर्श पर ताजा-ताजा लिपाई नजर आई। इससे संदेह गहराने लगा। इस पर पुलिस ने झोंपड़े के अंदर खुदाई करवाई तो भगु का शव निकल आया। शव देखने पर पता चला कि रस्सी से भगु का गला घोंटकर मारा गया और फिर घर में ही शव दफन कर दिया गया। हत्या किसने और किन कारणों से की, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। मृतक के परिजनों के सामने आने पर ही इसका खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज