रणघाटी में ट्रक पलटा, एक की मौत 5 घायल
चालक-सहचालक हुए फरार, पोषाहार सामग्री लेकर झाड़ोल आ रहा था ट्रक

झाड़ोल. राष्ट्रीय राजमार्ग-58 ई स्थित रणघाटी मोड पर गुरुवार को एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। ट्रक उदयपुर से पोषाहार सामग्री लेकर झाड़ोल पहुंच रहा था।
झाड़ोल थानाधिाकरी देवीलाल ने बताया कि गुरुवार दोपहर रणघाटी में ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक में सवार कैलाशपुरी निवासी शिवराम (40) पुत्र नानाराम की मौके पर ही मौत हो गई। कैलाशपुरी निवासी गणपत पुत्र प्रताप, रूपलाल पुत्र पन्नालाल, भूरीलाल पुत्र रेंगाजी, कालूलाल पुत्र मोहनलाल, रामा निवासी हेमन्त गम्भीर रूप से घायल हो गए। ट्रक पलटते ही चालक-सहचालक भाग गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस आने तक घायल सड़क किनारे पड़े कराहते रहे। घायलों को 108 एम्बुलेंस से उदयपुर भेजा गया। एएसआई मांगीलाल मेघवाल घायलों को लेकर उदयपुर पहुंचे। घायलों के परिजनों और ट्रक मालिक को सूचना दी गई। पुलिस उपअधीक्षक गिरधरसिंह भी मौके पर पहुंचे। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बताया कि यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज