scriptदस हजार रिश्वत लेता वार्डपंच गिरफ्तार | udaipur crime news | Patrika News

दस हजार रिश्वत लेता वार्डपंच गिरफ्तार

locationउदयपुरPublished: Mar 23, 2021 07:04:03 pm

Submitted by:

Pankaj

पुलिस अधिकारी के नाम पर मांगी थी रिश्वत, एसीबी की सलूम्बर क्षेत्र में कार्रवाई

दस हजार रिश्वत लेता वार्डपंच गिरफ्तार

दस हजार रिश्वत लेता वार्डपंच गिरफ्तार

पंकज वैष्णव/उदयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने सलूम्बर की डाल ग्राम पंचायत के वार्ड पंच पुरुषोत्तम जोशी को दस हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी उदयपुर के एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि सलूम्बर के खोड़ाव निवासी रोड़ी बाई पत्नी खेमराज मेघवाल और यहीं के रहने वाले होमगार्ड हिम्मतसिंह पुत्र नाथूसिंह ने डाल ग्राम पंचायत के वार्ड पंच पुरुषोत्तम जोशी पुत्र ओंकारलाल जोशी के विरुद्ध रिश्वत की शिकायत की थी। परिवादी रोड़ी बाई ने बताया कि उसके पुत्र के नाम से सलूम्बर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज है, जिसकी जांच की जा रही है। मुकदमे में आरोपी से चोरी की वस्तु की बरामदगी नहीं बताने, जल्द न्यायालय में पेश करने और मारपीट नहीं करने के लिए पुलिस अधिकारी के नाम पर दस हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। तीन हजार रुपए पहले ले लिए, जबकि 7 हजार रुपए लेते पकड़ा गया। इस पर एसीबी टीम ने आरोपी वार्ड पंच पुरुषोत्तम जोशी को गिरफ्तार किया।
एएसपी उमेश ओझा के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक हरिशचंद्रसिंह, दिलीपसिंह, हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र, मुनीर मोहम्मद, बिंदु, दलपतसिंह, अशोककुमार, टीकाराम, दिनेशकुमार की टीम ने कार्रवाई की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो