पालतू श्वान ने काटा, उलाहना देने पर पीडि़त को धमकाया
अम्बामाता थाना क्षेत्र के पोलाग्राउंड क्षेत्र की घटना

उदयपुर. अम्बामाता थानन्तर्गत पोलाग्राउंड क्षेत्र में अजीब घटनाक्रम सामने आया। यहां के निवासी राजकुमार नलवाया ने उद्यमी गुरप्रीतसिंह सोनी और उसके परिवाजनों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। आरोप है कि उद्यमी के पालतू श्वान ने प्रार्थी को काट दिया। उलाहना देने पर उद्यमी और उसके परिवार ने घर में घुसकर मारने का प्रयास किया और धमकियां दी।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि दो दिन पहले राजकुमार नलवाया पत्नी के साथ गली में टहल रहा था। गुरप्रीतसिंह सोनी का पालतू श्वान खुला घूम रहा था, जिसने राजकुमार को काट लिया। इसका उलाहना देते हुए उद्यमी के गार्ड को शिकायत की। इस पर गुरप्रीतसिंह सोनी, पत्नी सोनिया सोनी, पुत्र सागर, सूरज सोनी और पुत्र वधु बाहर आकर दुव्र्यवहार करने लगे। इसके बाद गुरप्रीतसिंह, उसके पुत्र, लव श्रीमाली सहित 8-10 लोग राजकुमार नलवाया के घर गए। दरवाजे पर लठ मारते हुए जान से मारने की धमकियां दी।
गुरप्रीतसिंह सोनी की पत्नी के आरोप है कि उनका पालतू श्वान घर के बाहर था। जिसने नलवाया को सूंघा तो नलवाया ने उसे मारा। रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। अब मैं कोर्ट जाऊंगी।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज