सड़कों पर खड़े लावारिस वाहन हटे, खत्म हो नशेडिय़ों के अड्डे
राजस्थान पत्रिका का पुलिस-पब्लिक संवाद, सूरजपोल थानाधिकारी हुए जनता से रूबरू

उदयपुर. राजस्थान पत्रिका की ओर से शुरू किए गए पुलिस-पब्लिक संवाद अभियान के तहत रविवार को सूरजपोल थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर थाना क्षेत्र की जनता से रूबरू हुए। थानाक्षेत्र में रहने वाले नागरिकों, व्यवसाय करने वाले व्यापारियों की भागीदारी रही। सभी ने बेबाकी से अपनी बात रखी और थानाधिकारी ने जवाब देकर समाधान किया।
जनसंवाद कार्यक्रम में उपमहापौर पारस सिंघवी, पार्षद कुलदीप जोशी, चंचल अग्रवाल, आलोक पगारिया, यशवंत कोठारी, पूर्व पार्षद देवेंद्र जावरिया, जगदीश शर्मा, मनोज तिवारी, महंत हर्षिता दास, कीर्तिप्रकाश व्यास ने विचार व्यक्त किए।
सूरजपोल थाने का क्षेत्र
शहर का लम्बा चौड़ा क्षेत्र सूरजपोल थाने से संबंधित है। देहलीगेट कोर्नर से बापू बाजार, नगर निगम, शक्तिनगर, अशोकनगर एक साइड, कुम्हारों का भट्टा, आरसीए, सिख कॉलोनी, गुरु रामदास कॉलोनी, आवरीमाता मंदिर, रेती स्टैंड, ऑयल डीपो क्षेत्र, एकलिंगगढ़ छावनी, पटेल सर्कल, खांजीपीर, किशनपोल, सिटी रेलवे स्टेशन, जवाहरनगर, रोडवेज बस स्टैंड, उदियापोल, गुलाब बाग, पिछोली, महालक्ष्मी मंदिर, सिंधी बाजार आदि क्षेत्र का थाना सूरजपोल है।
ये मुद्दे उभरकर आए
- बापू बाजार में सीसीटीवी कैमरे बंद हैं, जिन्हें जल्द चलाने की जरुरत है।
- सिंधी बाजार में थानों की सीमा निर्धारित करते बोर्ड लगाए जाने चाहिए।
- रास्तों में महीनों से खड़े नाकारा वाहनों को हटाए जाने की जरुरत है।
- थाना क्षेत्र में जुआ-सट्टे के अड्डे चल रहे हैं, जिन्हें बंद किए जाए।
- अंदरुनी बाजार में कुछ जगहों पर शरारती तत्वों का दबदबा बना हुआ है।
- थानों में पहुंचने वाले संभ्रान्त लोगों के साथ अच्छा बरताव किया जाए।
- मीठाराम मंदिर के आसपास रात्रि गश्त पुख्ता करने की जरुरत है।
- देहलीगेट चौराहे से बापू बाजार की ओर यातायात व्यवस्था सुगम हो।
- पूर्व में व्यापारिक प्रतिष्ठानों में हुई चोरियां का खुलासा किया जाए।
- थाना क्षेत्र में नशे के अड्डों को चिह्नित कर खत्म किया जाना चाहिए।
इन्होंने भी रखी बात
आमतौर पर लोग थाने में जाने से ही डरते, संकोच करते हैं। किसी व्यापारी या आम आदमी को किसी तरह की शिकायत हो और वह थाने में जाए तो उसके साथ दुव्र्यवहार के बजाय अच्छा व्यवहार हो।
पारस सिंघवी, उपमहापौर, उदयपुर
सूरजपोल थाना क्षेत्र में बापू बाजार सबसे महत्वपूर्ण जगह है, यहां अभय कमांड से जुड़े कैमरे बंद पड़े हैं, उन्हें शीघ्र ही चलाए जाने चाहिए। बापू बाजार में रात्रि गश्त को और पुख्ता करने की जरुरत है।
सुखलाल साहू, अध्यक्ष, बापू बाजार व्यापार संघ
पुलिस और जनता के बीच हमेशा दूरी रही है। लोग थाने जाने से कतराते हैं। ऐसे में समाधान के लिए राजस्थान पत्रिका ने सराहनीय प्रयास किया है। पुलिस-पब्लिक के बीच संवाद निरंतर होना चाहिए।
यशवंत कोठारी, मानद सचिव, महाराणा कुंभा संगीत परिषद
सूरजपोल थाना क्षेत्र स्थित बाजारों में कई जगहों पर ऐसे वाहन खड़े हैं, जो महीनों से नहीं हटे। ऐसे वाहनों से बाजार का रास्ता संकरा हो रहा है और अन्य वाहनों को निकलने में परेशानी होती है।
देवेंद्र जावरिया, पूर्व पार्षद
सिंधी बाजार ऐसी जगह है, जहां सूरजपोल, घंटाघर और धानमंडी थानों की सीमा लगती है। ऐसे में शिकायत होने पर लोगों को अपने थाने का पता नहीं चलता। यहां चिह्निकरण किए जाने की जरुरत है।
आलोक पगारिया, व्यापारी, सिंधी बाजार
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज