script

डकैती की योजना बनाते पांच आरोपी गिरफ्तार

locationउदयपुरPublished: Apr 14, 2021 01:31:14 pm

खेरवाड़ा थाना पुलिस की कार्रवाई

डकैती की योजना बनाते पांच आरोपी गिरफ्तार

डकैती की योजना बनाते पांच आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर. खेरवाड़ा थाना पुलिस ने लूट व डकैती की योजना बनाते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से तलवार, सरिया, मिर्च पाउडर और रस्सी, लोहे का पाइप बरामद किए। आरोपी शातिर प्रवृत्ति के हैं और इनके खिलाफ पूर्व में लूट, चोरी व अवैध हथियार रखने के प्रकरण अलग-अलग थानों में दर्ज है।
थानाधिकारी श्यामसिंह ने बताया कि मोगियावाड़ा खेरवाड़ा निवासी आरोपी अनिल पुत्र कन्नू मोगिया, भाणदा बावलवाड़ा निवासी इमरान शेख पुत्र सलीम शेख, बंजारिया फला बेसला खेरवाड़ा निवासी दीपक पुत्र रामलाल, गरणवास आम्बार बेरी फलासिया निवासी वनराज पुत्र करण दरंगा, बंजारिया बेचला फला खेरवाड़ा निवासी जीवतराम पुत्र नारायण लाल को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर से सूचना मिली थी कि रानी छाणी रोड पर श्मशान घाट के पास नदी किनारे स्थित झाडिय़ों की आड़ में पांच-छह लड़के बैठे हैं, जिनके पास हथियार है। वे खेरवाड़ा में किसी जगह डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों की बातचीत सुनी। आरोपी रानी छाणी रोड पर आने जाने वाले वाहनों को घेरा देकर रोकने, आंखों में मिर्च डाल कर लूटने, विरोध करने पर हथियारों से डराने-मारने, लूट का माल आपस में बांट लेने की बात कर रहे थे। टीम ने घेरा डाला तो बदमाश नदी की ओर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया। आरोपियों को पकडऩे में एएसआई महेंद्रसिंह, हेडकांस्टेबल टीलसिंह, कमल कुमार, कांस्टेबल विजय सिंह, संदीप, भरत, राकेश कुमार, नरेश कुमार की भूमिका रही।

ट्रेंडिंग वीडियो