उदयपुर

तीन साल से फरार दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में थे वांछित

उदयपुरApr 14, 2021 / 01:38 pm

Pankaj

तीन साल से फरार दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर. सुखेर थाना पुलिस ने तीन साल से फरार दो शातिर किस्म के आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में वांछित थे। थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि सिहाड़ भुजों का फला, खेरोदा हाल करगेट फला खालिया कुराबड़ निवासी प्रकाश पुत्र जयराम मीणा और सिहाड़ा, डबोक निवासी नारायण नाथ उर्फ पिन्टू पुत्र शंकरनाथ को देबारी से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने साथी भूमाफिया प्रेमसिंह देवड़ा के साथ मिलकर कारनामा किया। भुवाणा स्थित ऊंकार डांगी की बेशकीमती जमीन को एक करोड़ 50 लाख रुपए का वर्ष 2016 में फर्जी पावर व इकरारनामा तैयार किया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद से दोनों आरोपी तीन साल से फरार चल रहे थे। वर्तमान में थाने के टॉप-10 आरोपियों में शामिल थे। आरोपियों के विरुद्ध पहले भी पुलिस केस दर्ज हो चुके है। इन्होंने कई लोगों को जमीन संबंधी धोखाधडी का शिकार बनाया है। आरोपियों को पकडऩे में हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार, कांस्टेबल जालमसिंह, नन्द किशोर की भूमिका रही।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.