scriptबिना शिड्यूल टीकाकरण कराने पहुंचे युवक कांग्रेस नेता ने कार्मिकों को दी धमकियां! | udaipur crime news | Patrika News

बिना शिड्यूल टीकाकरण कराने पहुंचे युवक कांग्रेस नेता ने कार्मिकों को दी धमकियां!

locationउदयपुरPublished: May 05, 2021 09:11:14 am

Submitted by:

Pankaj

राजकार्य में बाधा का केस

बिना शिड्यूल टीकाकरण कराने पहुंचे युवक कांग्रेस नेता ने कार्मिकों को दी धमकियां!

बिना शिड्यूल टीकाकरण कराने पहुंचे युवक कांग्रेस नेता ने कार्मिकों को दी धमकियां!

उदयपुर. भूपालपुरा थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को उस समय हंगामा हो गया, जब बिना बुकिंग शिड्यूल के ही 8-10 युवक टीकाकरण कराने पहुंच गए। युवक एक नर्सिंग कॉलेज की छाप लगा पत्र लेकर टीकाकरण की जिद कर रहे थे। यहां कार्यरत कर्मचारी पर राजनीतिक दबाव बनाते हुए धमकियां दीं। इस पर कार्मिक ने अभद्र व्यवहार और राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि सीएमएचओ के कार्मिक ज्योतिनगर सेक्टर 4 निवासी वैभव सरोहा पुत्र धर्मपाल जाट ने रिपोर्ट दी। बताया कि युवक कांग्रेस नेता दीपेश हेमनानी 8-10 युवकों के साथ टीकाकरण केंद्र पर पहुंचा। गलत तरीके से 45 साल से कम उम्र पर भी टीकाकरण करने को लेकर नर्सिंग कॉलेज की सील लगा पत्र दिखाने लगा, जबकि यहां 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के ही टीके लग रहे थे। उसने राजनीतिक दबाव बनाकर धमकियां दी और टीकाकरण कार्य में परेशानी खड़ी की। पुलिस ने राजकार्य में बाधा और धमकियां देने का मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच एएसआई हीरसिंह को दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो