scriptकैदियों की पेशी और परिजनों से मुलाकात वीसी से | udaipur crime news | Patrika News

कैदियों की पेशी और परिजनों से मुलाकात वीसी से

locationउदयपुरPublished: May 06, 2021 01:07:48 pm

Submitted by:

Pankaj

जेल में फिर बदली व्यवस्था, चार महीनों की राहत के बाद फिर पुरानी व्यवस्था लागू, कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर एहतियात

कैदियों की पेशी और परिजनों से मुलाकात वीसी से

कैदियों की पेशी और परिजनों से मुलाकात वीसी से

उदयपुर. कोरोना संक्रण के पहले चरण में जेल की व्यवस्थाओं को सीमित कर दिया गया था। चाहे परिजनों से मुलाकात हो या कोर्ट में पेशी हो। सब व्यवस्थाओं पर सख्ती की गई थी। इसमें राहत मिली और चार माह बाद ही फिर पुरानी व्यवस्था लागू कर दी गई है। वजह कोरोना के दूसरे चरण से बंदियों को बचाए रखना है।
कोरोना संक्रमण से जेल को बचाए रखने के लिए कैदियों की परिजनों से मुलाकात फिर बंद कर दी गई है, वहीं पेशी पर भी कोर्ट ले जाने की प्रक्रिया नहीं रखी है। कैदियों को आगे की तारीखें दी जा रही है, वहीं विशेष केस होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेशी करवाई जा रही है। बीते चार माह में कैदियों की 18 वीडियो कॉन्फ्रेंस कराई जा चुकी है।
चार मिले थे संक्रमित
जेल में दो सौ कैदियों की जांच कराई गई थी। इसमें से चार कैदियों में संक्रमण पाया गया। उन्हें जेल परिसर में पुराने अस्पताल भवन में क्वारंटीन किया गया। वे भी अब स्वस्थ हो चुके हैं, फिर भी एहतियातन अलग रखा गया है।
यह व्यवस्थाएं बदली
– बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित किया गया।

– जेल स्टाफ के अंदर प्रवेश पर भी पूरी सावधानी है।
– प्रत्येक कैदी को मास्क लगाए रखना अनिवार्य किया।

– प्रत्येक रविवार को हाइपोक्लोराइड का छिड़काव।
– बुजुर्ग और गंभीर रोगों से ग्रस्त कैदियों को अलग किया।
– नए आने वाले कैदियों को 21 दिन अलग रखा जाता है।

एक नजर
1250 : कुल कैदी है सेंट्रल जेल में

45 : महिला कैदी भी काट रही सजा
40 : कैदी बुजुर्ग और हाई रिस्क वाले
04 : संक्रमित कैदियों को अलग किया

बरत रहे हैं सावधानी
कोरोना संक्रमण के पहले दौर से राहत मिलने पर बंदियों का बाहर आना शुरू हो गया था। बीमार को अस्पताल, कोर्ट में पेशी आदि पर ले जाने लगे थे। परिजनों से मुलाकात शुरू हो गई थी। सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। कैदियों को सावधानी रखने के लिए जागरूक कर रहे हैं। अभी कोर्ट में वारंट जा रहे हैं, अगली पेशी पड़ जाती है। जरुरत होने पर वीसी से होती है।
राजेंद्र कुमार, जेल अधीक्षक, सेंट्रल जेल उदयपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो