scriptचौराहे पर ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे पुलिसकर्मी | udaipur crime news | Patrika News

चौराहे पर ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे पुलिसकर्मी

locationउदयपुरPublished: May 12, 2021 02:52:21 pm

Submitted by:

Pankaj

पुलिस अधीक्षक का आदेश

चौराहे पर ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे पुलिसकर्मी

चौराहे पर ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे पुलिसकर्मी

उदयपुर. शहर के चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी अब ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल नहीं करेंगे। पुलिसकर्मी अपना मोबाइल टीम इंचार्ज के पास जमा कराकर मुस्तैदी से ड्यूटी करेंगे। इस आशय का आदेश जिला पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को जारी किया।
राज्य सरकार की ओर से सख्त लॉकडाउन शुरू करने के बावजूद लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी उन्हें रोककर चालान बना रहे हैं, लेकिन कई बार बाइक, कार लिए लोग इधर-उधर गलियों से निकल रहे हैं। इसके पीछे की एक वजह ये भी मानी जा रही है कि पुलिसकर्मी चौराहों पर मोबाइल लिए सोशल मीडिया में व्यस्त रहते हैं, जिससे बेवजह बाहर निकले लोगों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही।
मुस्तैदी जरुरी

इंचार्ज को छोड़कर बाकी सभी जवान मोबाइल अपने पास नहीं रखेंगे। वे मोबाइल इंचार्ज के पास जमा कराएंगे। उनका ध्यान सोशल मीडिया से हटेगा तो बेवजह बाहर निकले लोगों पर कार्रवाई हो पाएगी। किसी जवान के घर-परिवार से इमरजेंसी कॉल आती है तो इंचार्ज जिम्मेदारी से बात कराएंगे। कोरोना से जंग जीतने में हर तरह से मुस्तैदी जरुरी है।
डॉ. राजीव पचार, जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो