script10 हजार रुपए रिश्वत लेते सहायक लेखाधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार | udaipur crime news | Patrika News

10 हजार रुपए रिश्वत लेते सहायक लेखाधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

locationउदयपुरPublished: Aug 03, 2021 11:10:16 am

Submitted by:

Pankaj

वृद्धा को पेंशन दिलाने के नाम पर मांगी थी 12 हजार की घूस, कलक्ट्रेट स्थित ग्रामीण कोषाधिकारी कार्यालय में कार्रवाई

10 हजार रुपए रिश्वत लेते सहायक लेखाधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

10 हजार रुपए रिश्वत लेते सहायक लेखाधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

उदयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने कलक्ट्रेट स्थित ग्रामीण कोषाधिकारी कार्यालय में सोमवार को कार्रवाई करते हुए सहायक लेखाधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सहायक लेखाधिकारी ने वृद्धा की 13 माह से अटकी पेंशन दिलाने के नाम पर 12 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। दो हजार रुपए पहले ले लिए, जबकि 10 हजार रुपए लेते गिरफ्तार हो गया।
एसीबी एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि कलालवाड़ी, गोगुन्दा निवासी यासीन खान पुत्र अनवर खान ने शिकायत की थी। इस पर कोष कार्यालय (ग्रामीण) के सहायक लेखाधिकारी (प्रथम) आशीर्वाद नगर शोभागपुरा निवासी राजेश खंडेलवाल पुत्र जगदीश प्रसाद खंडेलवाल को गिरफ्तार किया।
बताया गया कि यासीन खान ने अपनी मां हुसैना बानू की 13 माह की पेंशन बनाने की एवज में 12 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। पेंशन की कुल राशि दो लाख 10 हजार रुपए है। एसीबी ने 15 जुलाई को इसका सत्यापन उस समय कर लिया, जब आरोपी ने दो हजार रुपए लिए। बाकी 10 हजार रुपए सोमवार को ले रहा था कि एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के उपअधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने ट्रेप किया। कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल रमेशचंद्र, मुनीर मोहम्मद, करणसिंह, कांस्टेबल टीकाराम, लक्ष्मणसिंह, मोतीलाल आदि शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो